India News (इंडिया न्यूज़), Ministry of Health and Family Welfare Shared Heat Wave Precautions, मुंबई: जून के महीने की शुरुआत के साथ ही गर्मी का कहर भी बढ़ चुका है। बीते दिनों की मौसम विभाग की तरफ से कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में इस मौसम में लोगों को सेहतमंद रखने के लिए हाल ही में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ सुझाव शेयर किए हैं। बता दें कि बढ़ते तापमान के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘बीट द हीट’ टिप्स शेयर किए हैं, जिसमें गर्मी से संबंधित बीमारी से बचने के लिए भोजन से जुड़ी सावधानियों पर प्रकाश डाला गया है। तो यहां जानिए हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा दिए गए इन सुझावों के बारे में जानकारी।

हाई प्रोटीन खाने से करें परहेज

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए टिप्स के मुताबिक गर्मी के इस मौसम मे अगर आप सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो हाई प्रोटीन फूड आइटम्स जैसे अंडा, मांस-मछली आदि से परहेज करें।

दोपहर में खाना बनाने से बचें

तेज गर्मी से बचने के लिए घर से बाहर ही नहीं, बल्कि घर से अंदर भी कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सलाह दी है कि इस मौसम में कोशिश करें कि भरी दोपहरी में खाना पकाने से बचें।

खिड़की-दरवाजें खुले रखें

गर्मी से संबंधित बीमारी से बचने के लिए जरूरी है कि घर में सही तरीके से वेंटीलेशन की सुविधा हो। इसलिए जब भी आप खाना बनाएं, तो कुकिंग एरिया पर प्रॉपर वेंटीलेशन के लिए खिड़की-दरवाजें खुले रखें।

बासा खाने से बचें

गर्मियों के मौसम में अक्सर खाना जल्दी खराब हो जाता है। ऐसे में इस मौसम में सेहतमंद बने रहने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ सलाह दी जाती है कि गर्मी में बासा खाना खाने से बचें।

चाय-कॉफी और कार्बोनेटेड ड्रिंक से बनाएं दूरी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स से बचने की सलाह दी है, क्योंकि इससे आपको डिहाईड्रेशन की समस्या हो सकती है।