इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : चीन, जापान और अमेरिका में दोबारा तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों से भारत में भी चिंता की लहर है। यहां भी नए केस बढ़ने का डर पैदा हो गया है। इसके चलते केंद्र सरकार ने एक बार फिर लोगों से कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज तत्काल लेने की अपील की है। इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। देश में नाक से ली जाने वाली कोविड वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्य सभा में बताया कि एक्सपर्ट कमेटी ने इस वैक्सीन के उपयोग की मंजूरी दे दी है।
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने भी DCGI से अपनी वैक्सीन कोवोवैक्स को बूस्टर डोज की जगह इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी है। इसकी इजाजत मिलती है तो बूस्टर डोज के तौर पर दी जाने वाली वैक्सीन की संख्या बढ़ जाएगी। सीरम इंस्टिट्यूट ने 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी है। कोवोवैक्स वैक्सीन की खासियत यह है कि इसे कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों की ही जगह पर बूस्टर डोज के लिए यूज किया जा सकता यानी यदि किसी ने पहली दो डोज कोविशील्ड या कोवैक्सिन की लगवाई है तो वह बूस्टर डोज के तौर पर कोवोवैक्स की डोज दी जा सकती है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी अपनी सभी राज्य और स्थानीय शाखाओं के लिए कोविड एडवाइजरी जारी कर दी है। एडवाइजरी में सभी को अपने-अपने एरिया में कोरोना आउटब्रेक की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां कर लेने की सलाह दी गई है। इसके अलावा केंद्र सरकार से भी साल 2021 में बन गए अव्यवस्था के हालात को ध्यान में रखकर अभी से उचित कदम उठाने की अपील की है। IMA ने सरकार को जरूरी दवाइयों, एंबुलेंस, ऑक्सीजन सप्लाई और उपकरणों का स्टॉक अभी से तैयार कर लेने की सलाह दी है। साथ ही आम जनता से भी कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से फॉलो करने की अपील की है।
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…