इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : चीन, जापान और अमेरिका में दोबारा तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों से भारत में भी चिंता की लहर है। यहां भी नए केस बढ़ने का डर पैदा हो गया है। इसके चलते केंद्र सरकार ने एक बार फिर लोगों से कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज तत्काल लेने की अपील की है। इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। देश में नाक से ली जाने वाली कोविड वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्य सभा में बताया कि एक्सपर्ट कमेटी ने इस वैक्सीन के उपयोग की मंजूरी दे दी है।

सीरम इंस्टिट्यूट ने कोवोवैक्स की बूस्टर डोज के लिए मांगी इजाजत

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने भी DCGI से अपनी वैक्सीन कोवोवैक्स को बूस्टर डोज की जगह इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी है। इसकी इजाजत मिलती है तो बूस्टर डोज के तौर पर दी जाने वाली वैक्सीन की संख्या बढ़ जाएगी। सीरम इंस्टिट्यूट ने 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी है। कोवोवैक्स वैक्सीन की खासियत यह है कि इसे कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों की ही जगह पर बूस्टर डोज के लिए यूज किया जा सकता यानी यदि किसी ने पहली दो डोज कोविशील्ड या कोवैक्सिन की लगवाई है तो वह बूस्टर डोज के तौर पर कोवोवैक्स की डोज दी जा सकती है।

IMA ने जारी की कोविड एडवाइजरी

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी अपनी सभी राज्य और स्थानीय शाखाओं के लिए कोविड एडवाइजरी जारी कर दी है। एडवाइजरी में सभी को अपने-अपने एरिया में कोरोना आउटब्रेक की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां कर लेने की सलाह दी गई है। इसके अलावा केंद्र सरकार से भी साल 2021 में बन गए अव्यवस्था के हालात को ध्यान में रखकर अभी से उचित कदम उठाने की अपील की है। IMA ने सरकार को जरूरी दवाइयों, एंबुलेंस, ऑक्सीजन सप्लाई और उपकरणों का स्टॉक अभी से तैयार कर लेने की सलाह दी है। साथ ही आम जनता से भी कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से फॉलो करने की अपील की है।