India News (इंडिया न्यूज़), Lemon Water Disadvantages इन दिनों गर्मी ने अपना अलग ही कहर ढाया हुआ हैं इस बीच हर एक इंसान इससे राहत पाने की कोशिश में लगा रहता हैं उसी बीच कोई ठण्डा पानी पीकर अपनी प्यास भुजता हैं, तो कोई सत्तू पीकर। और इन सभी में से सबसे असरदार हैं विटामिन सी से भरपूर नींबू जिसके कई फायदे हैं और इस तप्ती गर्मी में तो और भी ज़्यादा।
जिसमे सबसे ज़्यादा लोग नीम्बू पानी का सेवन करके अपनी प्यास भुजाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी नीम्बू पानी के कई नुकसान भी हैं? क्यों चौंक गए ना? तो चलिए आइये आपको भी बताते हैं नीबू किन-किन व्यक्तियों के लिए हैं नुकसानदायक…..
खाली पेट नीम्बू का सेवन इन व्यक्तियों को देगा नुकसान
आपने अक्सर सुना होगा कि अगर किसी को वेट लॉस करना हैं तो उसे नीम्बू पानी का सेवन करना चाहिए लेकिन ऐसा ज़रूरी भी नहीं के नींबूपानी हर किसी को सूट करे ही करे। बल्कि कई लोगो को तो बिल्कुल इसका विपरीत भी हो सकता हैं उन्हें ये असर करने की जगह उल्टा नुकसान भी पहुँचा सकता हैं।
खासतौर से खाली पेट नींबू पानी कई लोगों को सूट नहीं करता है और उनकी बॉडी में अलग ही तरह के टोक्सिन पैदा करना शुरू कर देता हैं। जिसके बाद कई व्यक्तियों को पेट संबंधी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। तो जानिए किन लोगों को नींबू नहीं खाना चाहिए और खाली पेट नींबू खाने के क्या नुकसान हो सकते हैं?
Fruits: कभी न खाएं खाली पेट ये फल, नहीं मिलेगा फायदा-Indianews
किन लोगो के लिए नीम्बू पानी का सेवन हैं नुकसानदायक?
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता हैं एसिडिटी की समस्या रहने वालो को। जी हाँ….! जिन लोगो को एसिडिटी की समस्या रहती हो उन्हें नीमू का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। साथ ही जिनको दांतों से जुड़ी सेंसिटिविटी रहती हो उन्हें भी नींबू का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही जिन व्यक्तियों को किडनी की समस्या हो उन्हें भी नीम्बू अवॉयड ही करना चाहिए। इसके अलावा हड्डियों के लिए भी नींबू का ज्यादा सेवन खतरनाक हो सकता है।
Lung Cancer: युवाओं में फेफड़ों के कैंसर के क्यों बढ़ रहे मामले? यह है सबसे बड़ा कारण- Indianews