India News (इंडिया न्यूज़), Real and Fake Paneer: अगर सब्जी पनीर की हो तो देखते ही मुंह में पानी आना स्वभाविक है। अक्सर लोग जब घर से बाहर किसी होटल में खाना खाने जाते हैं तो सबसे पहले पनीर की सब्जी ऑर्डर करते हैं। लेकिन, आप जो पनीर खा रहे हैं वो नकली है। और उस पनीर को खाने से कोई फायदा नहीं होगा। ब्लकि नुकसान ही नुकसान हैं। और लोग बहुत ही चाव और स्वाद के साथ इसे खा रहें हैं। बता दें कि पनीर को दूध से बनाया जाता है। और इसे खाना सेहत के लिए बेहद हेल्दी माना जाता है। नकली पनीर आपके ऑर्गन्स तो किल कर रहा है। इस लेख में पढिए कि असली और नकली पनीर की पहचान कैसे करनी है।
पनीर असली है या नकली उसकी पहचान करने करने के लिए इसे ध्यान से देखिए। असली और नकली पनीर को पहचानने का सबसे पहला तरीका है पनीर को मसल कर देखें। मसलने पर अगर पनीर टूटकर बिखरने लग जाए, तो समझ जाएं कि वो पनीर नकली है, क्योंकि इसमें मौजूद स्कीम्ड मिल्क पाउडर ज्यादा दबाव सहन नहीं कर सकता है, क्योंकि असली पनीर कभी नही टूटेगा।
आप जो पनीर खा रहें हैं अगर वो सॉफ्ट है। तो समझ लीजिए कि पनीर असली है। लेकिन अगर आपका पनीर टाइट है। खाते समय रबड़ की तरह खिंच रहा है तो आप तुरंत पनीर को वहीं का वहीं छोड़ दें। क्योंकि ये नकली पनीर है।
असली और नकली पनीर की पहचान करने के लिए आप पनीर को पानी में उबालें। और जब ये ठंडा हो जाए तो इसमें अरहर की दाल या सोयाबीन का पाउडर डालकर देखें। अगर पनीर का रंग ज्यों का त्यों रहा तो पनीर असली है। और अगर पनीर का रंग काला पड़ जाए तो समझ जायें कि पनीर नकली है।
असली व नकली पनीर को पहचानने के लिए पहले पनीर को पानी में उबालकर ठंडा करें। अब इसमें कुछ बूंदें आयोडीन टिंचर की डालें। अब आपको ये देखना है कि कहीं पनीर का रंग तो नहीं बदल रहा। क्योंकि असली पनीर का रंग कभी नहीं बदलता। और अगर आपके पनीर का रंग नीला या काला पड़ गया है तो आपको इसे खाने से बचना होगा। क्योंकि ये नकली पनीर है। और आपकी सेहत के लिए बेहद नुकसानदेह हो सकता है।
आपको नकली पनीर का सेवन करने से बचना है। क्योंकि नकली पनीर एक नहीं ब्लकि कई सारी बीमारियों की वजह है। अगर आप नकली पनीर का सेवन करेंगे। तो आपको पेट दर्द, सिर दर्द, पीलिया, डायरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियां हो सकती है। साथ ही नकली पनीर में मौजूद केमिकल किडनी और लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है। नकली पनीर खाने से फूड पॉइजनिंग, कब्ज, उल्टी जैसी समस्याएं भी देखी गयी हैं। और कुछ लोगों को नकली पनीर खाने से स्किन एलर्जी होने का भी खतरा देखा गया है।
ये वो आसान तरीके हैं जिससे आप असली और मिलावटी पनीर की आसानी से पहचान कर सकते हैं। अगली बार जब आप घर में पनीर लाएँ या किसी होटल में पनीर का ऑर्डर दें तो एक बार पनीर की जांच जरूर करें। ताकि आप मिलावटखोरों के शिकार ना बन पाएं। क्योंकि सवाल आपकी और आपके परिवार दोनों की सेहत का है।
Written by Prashant Pratap Singh
Hindu Queens History: क्यों हिंदू रानियों का ठिकाना होता था मुगल हरम कि महिलाओं जैसा
Los Angeles Fire Update: लॉस एंजिल्स में लगी विनाशकारी जंगल की आग विकराल रूप धारण…
India News (इंडिया न्यूज), Ujjain News: उज्जैन में आज पुलिस प्रशासन की एक बड़ी कार्रवाई…
तब से शमी टखने की चोट से जूझ रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया जाने के करीब…
Pulses Harmful For Diabetics: शुगर के मरीजों के लिए शरीर में जाते ही पोइज़न का…
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन…