India News (इंडिया न्यूज), 5 Best Exercises For Improving Eyesight आज के बिज़ी शेड्यूल में इंसान खुद के शरीर पर ध्यान देना तो मानो जैसे भूलता ही जा रहा हैं। व्यक्ति को ये याद रखना बेहद ज़रूरी हैं कि शरीर के लिए पैसे से ज़्यादा ज़रूरी हैं उसका अच्छा खान-पान और प्रायप्त एक्सरसाइज। जैसे स्वस्थ शरीर के लिए एक्सरसाइज बेहद ज़रूरी हैं ठीक उसी तरह स्वस्थ आँखों के लिए भी एक्सरसाइज एक बेहद एहम रॉल प्ले करती हैं।
इस बात में भी कोई शक नहीं की आजकल के डिजिटल दौर में आंखों पर दबाव पहले की तुलना में बहुत ज़्यादा बढ़ चुका है। हर समय इंसान किसी न किसी रूप में टीवी, मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और पीसी जैसी चीजों से ही घिरा रहता है जिसका भुगतान भर्ती हैं उनकी नाज़ुक आँखें। अगर आप भी इन सबसे घिरे रहने की वजह से आँखों की रौशनी खोते जा रहा हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी एक्सरसाइज बताएंगे जिससे आपको लाजवाब फायदा मिलनेगा…..
सबसे पहली एक्सरसाइज जो आपकी आँखों की रौशनी बढ़ाने में होगी सहायक, अपने अंगूठे को अपनी आंख के 10 इंच सामने रखें और 5 सेकंड तक इसे देखें। इसके बाद अपना फोकस शिफ्ट करें और 20 फीट की दूरी पर स्थित कुछ देखें। याद रखे 2 मिनट तक इस साइकिल को दोहराते रहें।
सबसे पहले अपनी आंखें बंद करें और हथेलियों को रगड़ कर आंखों के ऊपर रखें। याद रखे हथेली का केंद्र आंखों पर होना चाहिए और उंगलियां आपके माथे पर। साथ ही प्रेशर लगाए बिना 2 से 3 मिनट तक ऐसे ही बैठे रहें और इस दौरान आंख न खोलें।
इस एक्सरसाइज के अंतर्गत अपने अंगूठे को अपनी आंख के सामने एक सीध में दूर से पास ले आएं साथ ही इस प्रक्रिया को 3 से 5 बार दोहराएं इससे आपकी आँखों को काफी फायदा मिलेगा।
ये एक्सरसाइज आपकी आँखों को जितनी इजी लगेगी उतना ही फायदा देगी इसमें आप दो मिनट का टाइमर सेट करें और हर 4 सेकंड में पलकों को झपकाएं।
आप अपने 10 फीट सामने 8 की रूपरेखा की कल्पना करें और इसे आंखों से ट्रेस करने की कोशिश करें। 8 का फिगर ट्रेस करने से आंखें हर दिशा में घूमती हैं, जिससे आंखों की मोबिलिटी बढ़ती है और ड्राईनेस कम होने लगती हैं।
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से एक दिल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…