India News (इंडिया न्यूज़), Arthritis Treatment: आज के इस दौर में गठिया आम बीमारी बन गई है। लेकिन एक समय था जब यह बीमारी केवल उम्रदार लोगों को चपेट में लेती थी। आज 30 साल की उम्र वाले युवा भी इस गंभीर बीमारी का शिकार हो रहे है। आज दुनिया भर में इसके लाखों मरीज है। मरीजों की संख्या बढ़ने के अलावा इस बीमारी से शरीर में कई तरह की दूसरी बीमारियां भी हो रही है। क्या आप जानते हैं कि एआई गठिया के लिए एक राहत साबित हो सकता है। इस टेक्निक के जरिए गठिया के मरीजों का इलाज आसानी से किया जा सकता है।
एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उन कारगार क्षेत्र में से है जो काफी गहरा असर डाल सकता है। आने वाले समय में गठिया के मरीजों का इलाज करने के लिए और इस रोग से बचने के लिए एआई अहम रोल निभाएगा। एक्सपर्ट्स की माने तो यह मशीन कई तरह से काम करती है। इसके जरिए गठिया की शुरुआत के संकेत देने वाले मार्करों और लक्षणों की पहचान आसानी से की जा सकती है।
गठिया के मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री, इमेजिंग स्कैन, बायोमार्कर सहित कई तरह की दूसरे डाटा भी किया जा सकता है। डॉक्टरों की माने तो यह आरए की शुरुआत के पहले महीने में सही समय पर जांच और इलाज से मरीजों की संख्या में घटोती ला सकता है या फिर बीमारी को समय रहते ठीक भी किया जा सकता है।
एक्सपर्ट्स की माने तो यह तकनीक इलाज और व्यक्तित्व योजनाएं डेवलप कर सकती हैं। इस तरह रोगी की स्पेसिफिक डाटा जैसे जेनेटिक प्रोफाइल या पुराने इलाज की भी जांच कर सकता है। इलाज का तरीका काफी सुरक्षित होगा और इससे पहले के मुकाबले बेहतर रिजल्ट मिल सकते है। कहां जा रहा है कि एआई एल्गोरिथम बारीकी से एक्स-रे और सीटी स्कैन जैसे रेडियोलॉजिकल टेस्ट में अपना बेस्ट रिजल्ट देगा। दरअसल एक छोटे से छोटे बदलावों का काफी हद तक पता लगाकर मरीज की बीमारी को गंभीरता से जाचां जा सकता है। इस तकनीक से रेडियोलॉजिस्ट और डॉक्टरों की बड़े लेवल पर सहायता हो सकती है।
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…