India News (इंडिया न्यूज़), Bawaseer Ka Ilaj: बवासीर एक गुदा रोग है। इस रोग की सबसे बड़ी वजह कब्ज है। ज्यादा मिर्च मसाले और बाहर का खाना खाने से पेट में कब्ज हो जाती है, जिससे मल अधिक सूखा और कठोर हो जाता है, जिससे शौच करते समय अधिक बल लगाना पड़ता है और बवासीर रोग हो जाता है। यह कई प्रकार का होता है, जिसमें से दो मुख्य हैं खूनी बवासीर और वादी बवासीर।
फेवरेट चाय नसों में भर रहा गंदा लसलसा पीला.., ऐसे काबू में आएगा LDL कोलेस्ट्रॉल
अगर मल के साथ बूंद-बूंद करके खून निकले तो इसे खूनी बवासीर कहते हैं। अगर गुदा पर या गुदा में मटर या अंगूर के दाने के समान सूजन हो और मल के साथ खून न निकले तो इसे वादी बवासीर कहते हैं। बवासीर रोग में गुदा पर मस्से निकल आते हैं और उनमें सूजन और जलन होने पर रोगी को अधिक दर्द होता है। रोगी को बैठते या खड़े होते समय मस्सों में बहुत तेज दर्द होता है। बवासीर के उपचार में देरी होने पर मस्से पककर फट जाते हैं और उनमें से रक्त, मवाद आदि निकलने लगते हैं।
बवासीर होने पर गुदा के बाहर मस्से निकल आते हैं। मल के साथ मस्सों से पतली रेखा के रूप में खून निकलता है। चलने में दिक्कत, लड़खड़ाना, आंखों के सामने अंधेरा छाना और चक्कर आना इस रोग के लक्षण हैं। इस रोग के कारण स्मरण शक्ति कम होने लगती है।
हरसिंगार
2 ग्राम हरसिंगार के फूलों को रात को 30 ग्राम पानी में भिगो दें। सुबह फूलों को पानी में मसलकर छान लें और 1 चम्मच चीनी मिलाकर खाली पेट खा लें। इसे रोजाना 1 हफ्ते तक खाने से बवासीर ठीक हो जाती है। या 10 ग्राम हरसिंगार के बीज और 3 ग्राम काली मिर्च को पीसकर चने के आकार की गोलियां बनाकर खा लें। 1-1 गोली सुबह-शाम गुनगुने पानी के साथ खाने से बवासीर ठीक हो जाती है। या हरसिंगार के बीजों को छील लें। 10 ग्राम बीजों में 3 ग्राम काली मिर्च मिलाकर पीस लें। इसे गुदा पर लगाने से बवासीर ठीक हो जाती है।
कपूर
10-10 ग्राम कपूर, रसौत, चाकसू और नीम के फूल को पीसकर चूर्ण बना लें। मूली को लंबाई में बीच से काट लें और उसमें सारा चूर्ण भर दें। मूली को कपड़े में लपेटकर मिट्टी लगाकर आग पर भून लें। भूनने के बाद मूली से मिट्टी और कपड़ा हटाकर पत्थर पर पीसकर मटर के दाने के बराबर गोलियां बना लें। 1 गोली सुबह खाली पेट पानी के साथ लेने से 1 सप्ताह में ही बवासीर ठीक हो जाती है। ऐसा करने से एक सप्ताह में ही बवासीर ठीक हो जाती है।
जोड़ों के दर्द और सूजन का नाश कर देगी ये चीज, सरसों के तेल में मिलाकर लगाने से छू मंतर हो जाएगा दर्द
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…