Benefits Of Exercise नियमित योग करना न सिर्फ शरीर के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है, बल्कि मेंटल हेल्थ को भी ये ठीक रखने में अहम भूमिका निभाता है। आइए, जानते हैं कि शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए आप किन छोटे-छोटे अभ्यासों को कर सकते हैं। सबसे पहले थोड़ी देर पद्मासन या सुखासन में बैठ कर श्वास-प्रश्वास का अभ्यास करें और ध्यान लगाएं व मन को शांत करें। इसके बाद ‘ॐ’ का उच्चारण करें। इसके बाद कपालभाति क्रिया करें। कपालभाति से पहले गहरी लंबी सांस लें। इस दौरान पेट को अंदर की ओर करें और सांस छोड़ते समय पेट को बाहर की तरफ करें। धीमी गति से इसका अभ्यास करें। ऐसा श्वास-प्रश्वास के प्रति सजगता के लिए करना चाहिए।
कपालभाति करने के बाद अपने yoga mat पर खड़े हो जाएं। इसके बाद अपने हाथों को अपनी कमर पर रखें और दोनों पैरों को चलाएं। इसके लिए एक पैर को स्थिर रखें और दूसरे को आगे ले जाएं। ऐसा ही दूसरे पैर के साथ करें। इसके बाद कदमताल की तरह ही एक-एक पैर को उठाएं लेकिन आराम से इस अभ्यास को करें। ऐसा करने से घुटने ठीक रहेंगे और पैर मजबूत होंगे। साथ ही कमर के दर्द में भी राहत मिलेगी।
Read Also : Corona Vaccine की दोनों खुराक लेने के बाद कितना है कोरोना का जोखिम
इसके बाद अपने हाथों को घुमाइए और चलाइए। हाथों से हवा में चक्र बनाने की कोशिश करें। 6-8 बार ऐसा करें। इसके बाद अपने हाथों को पंखों की तरह फैला लें। दोनों हाथों को सीधा रखें। कमर को सीधा रखें। अब एक हाथ को ऊपर की ओर ले जाएं और दूसरे को नीचे की तरफ ले जाएं। इस दौरान अपनी कमर को झुलाना नहीं है। ध्यान रहे कि योगाभ्यास अपनी क्षमता अनुसार ही करना है। इस दौरान श्वास-प्रश्वास और व्यायाम से जुड़े विशेष नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। इसी के साथ सही मात्रा में सही पोषण लेना भी आवश्यक है। आप सूक्ष्म व्यायाम के जरिए ही आसानी से अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं। साथ ही बड़े आसनों के लिए अपने शरीर को तैयार भी कर सकते हैं।
India News (इंडिया न्यूज),MP Shahdol News: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आखेटपुर पतेरा…
India News (इंडिया न्यूज), Kisan Samman Diwas: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को…
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…