India News (इंडिया न्यूज), Benefits Of Papaya Leaf: आयुर्वेद का तरीका बेशक अपना असर आराम से दिखाता हैं लेकिन इसका असर आपके शरीर को अंदर तक से पूरी तरह प्यूरीफाई कर देता हैं। युगो-युगो से लोग इसपर विश्वास करते आ रहे हैं क्योकि इसका वर्णन तो हमारे पुराणों से लेकर ग्रंथो तक हर एक में किया गया हैं। और न जाने कितनी बार इसने शरीर में पलने वाली बड़ी से बड़ी बीमारी को जड़ से खत्म किया हैं। ऐसे ही एक और आयुर्वेदिक चीज़ का वर्णन हम आपके आगे करने आये हैं और वो हैं पपीते का पत्ता।