Benefits of Saffron : केसर दुनिया का सबसे महंगा मसाला है। एक तरह से केसर दुर्लभ मसाला है क्योंकि यह बहुत कम जगहों पर पाया जाता है। इसके अलावा केसर को अंतिम रूप देने का प्रोसेसिंग बहुत कठिन है जिसमें बिना मशीन सिर्फ हाथ से ही पूरी प्रक्रिया अपनाई जाती है। इतना दुर्लभ मसाला होने के कारण केसर में औषधीय गुण भी अद्भुत है। केसर को सनसाइन स्पाइस भी कहा जाता है। आयुर्वेद में केसर को पूरे शरीर को स्वस्थ्य रखने का बेहतरीन औषधि माना जाता है।
आमतौर पर इसका इस्तेमाल दूध और दूध से बने रेसिपी में किया जाता है। केसर को लोग यौन शक्ति बढ़ाने की दवा मानता है, लेकिन केसर के अनेक फायदे हैं। हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक केसर में इतने तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं कि यह शरीर की प्रत्येक कोशिकाओं को बाहरी हमले से बचाता है। केसर में मौजूद कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स के नाम हैं – क्रोसिन, क्रोसेटीन, सेफ्रानल और केम्फेरॉल। केसर में मौजूद ये एंटीऑक्सीडेंट्स सेल्स में फ्री रेडिकल्स को बनने नहीं देते, जिससे कोशिकाएं क्षतिग्रस्त नहीं होती।
केसर सबसे बड़ा एंटीडिप्रेशन औषधि है। यह मूड को बेहतर बनाने में बहुत फायदेमंद है। एक अध्ययन में पाया गया था कि केसर दवाओं की तुलना में डिप्रेशन को बेहतर तरीके से ठीक करता है। एक अन्य अध्ययन में पाया गया है कि 30 मिलीग्राम केसर में वही असर होता है जो डिप्रेशन की दवा फ्लूक्सेटाइन, इमीप्रामाइन या सिटाप्राम लेने से होता है। हालांकि केसर का ज्यादा सेवन भी बहुत हानिकारक होता है। (Benefits of Saffron )
केसर में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। क्रोसिन, कोलोरेक्टल जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स के कारण केसर कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकता है। केसर का सेवन करने से सबसे ज्यादा प्रभाव प्रोस्टेट और स्किन कैंसर पर पड़ता है। एक अध्ययन में पाया गया है कि केसर कोलोन कैंसर की कोशिकाओं को मारने में सक्षम है। (Benefits of Saffron )
सर्दी, बुखार और जुखाम से छुटकारा पाने के लिए केसर बहुत लाभदायक है। गर्म दूध में चुटकी भर केसर और शहद मिलाकर इसका सेवन करना चाहिए। इसके सेवन से आपको कुछ देर में फर्क नजर आएगा। (Benefits of Saffron)
गठिया की समस्या से निजात पाने के लिए केसर का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें पाए जाने वाला क्रोसेटिन शरीर की सूजन को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा आप केसर की पत्तियों का पेस्ट बनाकर इसे जोड़ों पर लगाए जिससे इसमे आराम मिलेगा। (Benefits of Saffron)
चेहरे पर चमक लाने के लिए केसर बहुत लाभकारी है। केसर और चंदन के मिश्रण को दूध में मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इस पैक को 20 मिनट चेहरे पर लगाएं और बाद में गुनगुने पानी से धोएं।
सिरदर्द से परेशान हैं तो घी में केसर और चीनी डालकर इसे पका लें। इसके बाद इस घी की 1-2 बूंद नाम के में डाल लें। इससे आपको सिरदर्द में जल्दी लाभ मिलेगा।
केसर को सबसे ज्यादा यौन शक्ति बढ़ाने में इस्तेमाल किया जाता है। इसे प्राकृतिक कामोत्तेजक खाद्द पदार्थ माना जाता है। केसर में कामोत्तेजक गुण होता है। 30 मिलीग्राम केसर को अगर चार सप्ताह तक रोजाना लिया जाए, तो इससे इरेक्टाइल डिसफंक्शन भी सही हो सकता है। कई अध्यनों में यह साबित हो चुका है कि केसर का सेवन काम की इच्छा को बढ़ाता है। (Benefits of Saffron)
Also Read : Health Tips इन आदतों को तुरंत बदल डालें वरना हो जाएगा ब्रेन स्ट्रोक
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: बिहार के औरंगाबाद में घरेलू विवाद ने दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections : बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी…
India News (इंडिया न्यूज),filmmaker Shyam Benegal passed away: मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल अब इस…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…