हेल्थ

Benefits of Sleeping Naked: बिना कपड़े पहने सोने से मिलते हैं यह 5 गजब के फायदे, आप भी डाल लें ये आदतें -Indianews

India News (इंडिया न्यूज़), Health Benefits of Sleeping Naked: बिना कपड़ों के सोने से आपको सेहत से जुड़ी कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। जी हां, खासकर जब गर्मियों में शरीर को कोई भी कपड़ा नहीं सुहाता है और पसीने से हाल बेहाल हो जाता है, तो दिनभर की भागदौड़ के बाद बिना कपड़े पहने सोना आपके दिल-ओ-दिमाग को गहरा सुकून दे सकता है। तो यहां जानें इससे जुड़े कुछ लाजवाब फायदों के बारे में, जिन्हें जानकर आप भी इस तरह सोने की आदत डाल बैठेंगे।

1. वेट लॉस के लिहाज से बेहतर

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बिना कपड़ों के सोना आपके मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त करता है, जिससे वजन तो कंट्रोल में रहता ही है, साथ ही डायबिटीज का जोखिम भी कम होता है। गर्मियों में इस तरह सोने से आपका शरीर भी ठंडा रहता है और आप रिलैक्स होकर अच्छी नींद ले पाते हैं।

Tomato Rasam: घर पर ऐसे बनाएं टमाटर का रसम, इम्यून सिस्टम को बनाता है मजबूत, जानें इसके फायदे – India News

2. स्ट्रेस से राहत

आपको जानकर हैरानी होगी कि बिना कपड़ों के सोने से आपको स्ट्रेस और एंग्जायटी से भी राहत मिल सकती है, जो कि आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में काफी कॉमन है। इस तरह सोने से गर्मियों में शरीर का तापमान तो बेहतर होता ही है, साथ ही ऑक्सीटोसिन जैसे हार्मोन रिलीज होने से बॉडी रिलैक्स हो जाती है।

3. प्रजनन क्षमता में होता है इजाफा

एक शोध में यह बात सामने आ चुकी है कि जो पुरुष टाइट अंडरवियर में सोते हैं, उनका स्पर्म काउंट कम देखने को मिलता है। अगर आप भी टाइट कपड़े पहनकर सोते हैं, तो ये बात पक्की है कि इससे टेस्टिकल्स को आराम नहीं मिल पाता है और इसका बुरा असर प्रजनन क्षमता पर देखने को मिलता है। बता दें, अंडरवियर उतारकर सोने से आप स्पर्म काउंट को तो बेहतर बनाते ही हैं, साथ ही पसीने से होने वाले इन्फेक्शन से भी बचे रहते हैं।

4. हार्ट रहता है हेल्दी

आप यह तो जान ही गए होंगे कि बिना कपड़ों के सोने से नींद अच्छी आती है, तो ये भी जान लीजिए कि अच्छी और गहरी नींद का कनेक्शन आपकी हार्ट हेल्थ से भी होता है। इस तरह सोने से आप डायबिटीज, हार्ट डिसीज और हाइपरटेंशन जैसी समस्याओं के जोखिम को कर पाने में सफल तो होते ही हैं, साथ ही अगले दिन दिमाग भी स्ट्रेस फ्री रहता है।

Dental Care Tips: दांतों को सुरझित रखने के लिए इन फूड आइटम्स का ना करें इस्तेमाल, वरना हो सकते हैं यह नुकसान – India News

5. वजाइनल हेल्थ के लिए फायदेमंद

बिना कपड़ों के सोने से महिलाओं की वजाइनल हेल्थ पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है। बता दें, गर्मियों में मौसम में पसीना ज्यादा आता है, जिससे वजाइना में यीस्ट इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है, साथ ही खुजली और रेडनेस जैसी तकलीफें भी होती हैं। ऐसे में बिना कपड़े पहने सोने से वजाइनल प्रॉब्लम्स को भी दूर किया जा सकता है।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

2 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago