Categories: हेल्थ

Benefits of Yoga : हड्डियों के लिए दवा से ज्यादा कारगर है योग, 7 आसन हैं असरदार

Benefits oF Yoga : आजकल की लाइफस्टाइल में उम्र बढ़ने के साथ ही अनियमित खानपान और शरीर में घर कर चुकी बीमारियों के चलते हड्डियां कमजोर हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि योग करने से इससे बचा जा सकता है। अमेरिका में हुई एक ताजा रिसर्च में पता चला है कि योग करने से हड्डियों का घनत्व बढ़ता है और उनका क्षरण (घनत्व कम होना) रोकने में मदद मिलती है। अमेरिकी रिसर्चर डॉ फिशमैन द्वारा किए गए शोध में ये बात निकलकर सामने आई है कि योग से ऑस्टियोपोरोसिस के मरीजों को भी फायदा पहुंचा हैं। (Benefits oF Yoga)

वहीं एक अन्य शोध में पाया है कि सप्लीमेंट्स हड्डियों को मजबूती प्रदान नहीं करते हैं। डॉ फिशमैन ने 741 लोगों को रोजाना या एक दिन के गैप में 7 योगासन करने को कहा। इस दौरान हर एक योग को करने का समय 1 मिनट था। 2005 से 2015 तक यानी 10 साल तक की गई इस स्टडी में 83 प्रतिशत ऐसे लोग शामिल थे, जिन्हें ऑस्टियोपोरोसिस या ऑस्टोपीनिया था। बता दें कि ऑस्टियोपोरोसिस में हड्डियों का घनत्व कम होने लगता है, हड्डियां खोखली होने लगती हैं, जिससे वो जल्दी टूट जाती हैं। इसकी जो फर्स्ट स्टेज होती है उसे ऑस्टोपीनिया कहते हैं।

रिसर्च में पाया गया कि योग करने वाले 277 लोगों में रीढ़ और फीमर बोन यानी जांघ की हड्डी का घनत्व बढ़ गया है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार,  2019 तक भारत में ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित लोगों की संख्या लगभग 5 करोड़ थी, जिसमें 4.6 करोड़ महिलाएं हैं। हड्डियों को फायदा पहुंचाने वाले योग इस प्रकार हैं।

वृक्षासन (Benefits oF Yoga)

ताड़ासन में खड़े हो जाएं, अब दाएं पैर को मोड़ते हुए पंजे को बाईं जांघ पर जितना ऊपर हो सके टिकाएं। शरीर को संतुलित करते हुए बाजुओं को ऊपर उठाकर हथेलियों को नमस्कार की मुद्रा में जोड़ लें। 30 से 60 सेकंड तक रुकें. ऐसे ही दूसरे पैर से दोहराए। इससे जाघों, टखनों और रीढ़ को मजबूती मिलती है।

त्रिकोणासन (Benefits oF Yoga)

पैरों को 3-4 फीट की दूरी पर फैलाकर खड़े हो जाएं। दाहिना पैर 90 डिग्री पर बाहर की ओर व बायां पैर 15 डिग्री पर रखें। अब शरीर दाहिनी तरफ मोड़ें, बाएं हाथ को ऊपर उठाएं,  दाहिने हाथ से जमीन को छुएं। 30 सेकंड रुकें, बाएं पैर से दोहराएं, ये आसन गर्दन पीठ और कमर को मजबूत करता है।

वीरभद्रासन (Benefits oF Yoga)

3-4 फीट की दूरी पर पैर फैलाकर खड़े हो जाएं। बाएं पैर को 45 डिग्री अंदर मोड़ें, दाहिने पैर को 90 डिग्री बाहर रखें। हाथों को फैलाएं, दाएं घुटने को मोड़ें, दाहिने हाथ को देखें 30 सेकंड रुकें। अब बाईं और से दोहराएं। ये कंधे, बाजुओं और पीठ को मजबूत करता है।

परिवृत्त त्रिकोणासन (Benefits oF Yoga)

3 से 3.5 फीट तक पैर खोलकर खड़े हो जाएं, बाएं पैर को 45-60 डिग्री अंदर मोड़ें, दाहिने पैर को 90 डिग्री बाहर रखें.अब धीरे धीरे धड़ को दाहिनी ओर कूल्हे से 90 डिग्री मोड़ें। अब सांस को अंदर भरते हुए बाएं हाथ को दाएं पंजे की बाहरी तरफ जमीन पर टिका दें।  दाएं हाथ को ऊपर की ओर उठाकर गर्दन घुमाते हुए इसे देखें। 30 सेकंड तक रुकें. अब बाईं और से दोहराएं। ये पैर, कूल्हे और रीढ़ को मजबूत बनाता है।

हस्तपादासन (Benefits oF Yoga)

सीधे हो जाएं। दोनों हाथ हिप्स पर रख लें. सांस को भीतर खींचते हुए आगे की तरफ झुकें। हाथों को पैर के पंजे के बल पर जमीन पर रखने का प्रयास करें। 15-30 सेकंड तक इस अवस्था में रुकें। सांस छोड़ते हुए सामान्य अवस्था में आ जाएं। ये आसन पीठ, गर्दन, कूल्हों को मजबूती प्रदान करने के साथ ही दिमाग को शांत करता है।

सेतुबंध आसन (Benefits oF Yoga)

पीठ के बल लेट जाएं, हाथों को शरीर से सटा लें। अब पैरों को पंजों पर दबाव डालते हुए कूल्हों को ऊपर उठाएं। शरीर को एक सीध में कर लें। अब दोनों हाथों को जोड़ लें। 5 से 10 सेकंड तक रुकें। 3 बार रिपीट करें। इससे छाती और गर्दन की मसल्स स्ट्रांग होती है।

उत्थित पार्श्वकोणासन (Benefits oF Yoga)

4 फीट तक पैरों को फैलाकर खड़े हो जाएं। बाएं पैर को 20 डिग्री अंदर की ओर व दाहिने को 90 डिग्री पर बाहर रखें। दाहिने घुटने को मोड़ें। दाहिने हाथ को दाहिने पैर से बाहर की तरफ फर्श पर रखें. अब बाएं हाथ व पैर को सीध में करें। 60 सेकंड तक ऐसे ही रुकें। ये आसन कूल्हों, छाती और रीढ़ की हड्डी को मजबूत करता है।

Also Read : How to Deal With Your Stubborn Child शरारती और जिद्दी बच्चे को ‘ठीक’ करना है तो ये बातें गांठ बांध लें

Connect With Us : Twitter Facebook

Sameer Saini

Sub Editor @indianews | Managing the Technology & Auto Section of the website | Along with this, you will also get the Reviews of Gadgets here. Which Gadget is best for you, here we will tell you 🔥📱

Recent Posts

बड़े प्यार से पत्नी ने पत्नी को किया फोन, खुशी-खुशी इस उम्मीद में पहुंचा मुंबई, फिर जो हुआ…

Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…

6 hours ago

‘भारत के पैसों से चलने वाली यूनिवर्सिटी में…’, AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर CM योगी ने कह दी ये बड़ी बात, सुनकर कांप उठा मुसलमान!

CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…

7 hours ago

बाबा बागेश्वर पदयात्रा, 8 दिन में 160 किलोमीटर,सफर में भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रम

India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…

7 hours ago

PKL-11 के दूसरे चरण की नोएडा में होगी शुरुआत, यूपी योद्धाज और यू मुंबा में होने वाली है जबरदस्त टक्कर

PKL-11: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार (10 नवंबर,…

8 hours ago

रेलवे की बड़ी लापरवाही, कोच और इंजन के बीच दबने से शंटमैन की मौत, रेल मंत्रालय से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: रेलवे की लापरवाही ने अपने ही कर्मचारी की जान ले…

8 hours ago