इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारत में कोरोना BF-7 वैरिएंट के चार मामले सामने आए हैं। चौथा केस गुजरात के वडोदरा में मिला है। यहां एक NRI महिला में कोरोना के BF-7 वैरिएंट की पुष्टि हुई है। वडोदरा के सुभानपुरा में 61 वर्षीय महिला में बीएफ.7 वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इसके बाद महिला के संपर्क में आए तीन लोगों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की गई। वडोदरा में बीएफ.7 वैरिएंट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि चीन में बीएफ.7 वैरिएंट के कारण ही हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। BF-7 वेरिएंट ही चीन में कोरोना विस्फोट की असली वजह है। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि बीएफ.7 कोरोना का सबसे तेज फैलने वाला वैरिएंट है। कोरोना का बीएफ.7 अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई देशों में पहले ही पाया जा चुका है।
जानकारी दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि अभी तक कोरोना मामलों की संख्या में समग्र वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा और उभरते स्वरूपों पर नज़र रखने के लिए निरंतर निगरानी की आवश्यकता है। चीन के विभिन्न शहर वर्तमान में कोरोना के बीएफ.7 की चपेट में हैं. इसी वैरिएंट के कारण चीन में कोविड संक्रमण के मामलों में व्यापक उछाल आया है।
बीएफ.7 ओमिक्रॉन के स्वरूप बीए.5 का सब-वैरिएंट है और इसमें संक्रमण की व्यापक क्षमता होती है। इसकी इनक्यूबेशन अवधि कम होती है और इसमें फिर से संक्रमण पैदा करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता होती है, जिन्हें टीका लगाया जा चुका है।
जानकारी दें, कोरोना का BF.7 वैरिएंट उन्हीं लोगों को संक्रमित करता है, जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। इसके लक्षण कुछ इस प्रकार हैं।
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather : UP में अगले 2 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने…