India News (इंडिया न्यूज़),Breast Cancer Stage: हाल ही में टीवी एक्ट्रेस हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर का मामला सामने आया है, जिसके बाद हर कोई हैरान है। ऐसे में ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता बहुत जरूरी हो गई है। जब भी ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बात होती है, तो यह सवाल जरूर दिमाग में आता है कि क्या ब्रेस्ट कैंसर में ब्रेस्ट को हटाया जाता है? इसको लेकर सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. वैशाली झामारे ने बताया कि, ब्रेस्ट कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसमें ब्रेस्ट में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि होती है। यह महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है, लेकिन पुरुष भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। ब्रेस्ट कैंसर की समय पर पहचान और उसका इलाज करना बहुत जरूरी है, ताकि इसके प्रभाव को कम किया जा सके। हमें यह समझना चाहिए कि ब्रेस्ट कैंसर होने पर हर महिला को अपना ब्रेस्ट खोना जरूरी नहीं है।

दरअसल, शुरुआती स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों में ब्रेस्ट को न हटाना, ब्रेस्ट को हटाने जितना ही सुरक्षित साबित हुआ है। ब्रेस्ट कैंसर के अलग-अलग स्टेज होते हैं, जो इसकी गंभीरता और फैलाव को दर्शाते हैं। स्टेज 1 से स्टेज 4 तक ये स्टेज बताती हैं कि कैंसर कितनी तेजी से और कहां तक फैला है-

किस स्टेज में होता है सबसे घातक ब्रेस्ट कैंसर

Muharram: आज से शुरू हो रहा मुहर्रम का महीना, क्यों इस दिन गम मनाते हैं मुसलमान?

1. स्टेज 1: इस स्टेज में कैंसर सिर्फ ब्रेस्ट की मिल्क डक्ट्स में होता है और कहीं और नहीं फैला होता है। इसे डक्टल कार्सिनोमा इन सीटू (DCIS) कहते हैं। इस स्टेज में ब्रेस्ट को हटाने की जरूरत नहीं होती है। डॉक्टर आमतौर पर सर्जरी के साथ रेडिएशन या हॉरमोन थेरेपी की सलाह देते हैं।

2. स्टेज 2: इस स्टेज में कैंसर ब्रेस्ट के बाहर थोड़ा फैल सकता है, लेकिन यह लिम्फ नोड्स में नहीं फैला है या बहुत कम फैला है। इस स्टेज में भी ब्रेस्ट को हटाने की जरूरत नहीं होती है। लम्पेक्टॉमी (जिसमें सिर्फ कैंसर वाली गांठ को हटाया जाता है) या मैस्टेक्टॉमी (जिसमें पूरा ब्रेस्ट हटा दिया जाता है) विकल्प हैं, लेकिन डॉक्टर खुद बताते हैं कि ब्रेस्ट को हटाना है या नहीं।

3. स्टेज 3: इस स्टेज में कैंसर ब्रेस्ट के बाहर लिम्फ नोड्स और आसपास के ऊतकों में फैल चुका होता है। इस स्थिति में मैस्टेक्टॉमी की जरूरत पड़ सकती है। सर्जरी के बाद रेडिएशन, कीमोथेरेपी या दूसरे उपचार भी दिए जाते हैं।

विज्ञान और लाॅजिक से परे हैं आंध्र प्रदेश का ये मंदिर, जानें क्या है इस जगह का अजीबोगरीब रहस्य