India News (इंडिया न्यूज़), Reason Of Heart Attack: हृदय रोग दुनिया में मौत का सबसे बड़ा कारण है। हर साल करीब 90 लाख लोगों की कोरोनरी हार्ट डिजीज की वजह से मौत होती हैं। चीन का एक व्यक्ति दांतों में दर्द के बाद डेंटिस्ट के पास गया, तो डेंटिस्ट ने उस व्यक्ति को रूट कैनाल करवाने की सलाह दी। जिसके बाद एक ही दिन में उसके 13 दांत निकाल दिए गए। इतना ही नहीं एक साथ 12 दांत भी लगाए गए। लेकिन इन सबके 13 दिन बाद ही उस व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। प्रशन्न यह है कि रूट कैनाल और हार्ट के बीच में क्या कनेक्शन है। सवाल यह भी है कि रूट कैनाल करवाने से पहले किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

क्या दांत निकलवाने से आ सकता है हार्ट अटैक?

हां, दांत निकलवाने से हृदय से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन आजकल यह समस्या बहुत कम है। हालांकि, कुछ मामलों में दांत निकलवाने से कुछ समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए अगर आप कभी दांतों का इलाज करवाने जाते हैं, तो डॉक्टर का पहला सवाल यही होता है कि क्या आपको दिल से जुड़ी कोई बीमारी है।

नींद में क्यों आता है Heart Attack? जाने किन लोगों के लिए होता है इसका ज्यादा खतरा

दांत निकलवाते वक्त वेगल रिफ़्लेक्स-प्रेरित कोरोनरी ऐंठन हो सकती दांत निकालने के दौरान वैगल रिफ्लेक्स-प्रेरित कोरोनरी ऐंठन हो सकती है, जिससे अचानक मौत हो सकती है। दांत निकालने के बाद सॉकेट में रक्त के थक्के बन सकते हैं, जो शरीर के अन्य भागों में फैल सकते हैं और हृदय संबंधी समस्याएं पैदा कर सकते हैं। दांत निकालने के दौरान मायोकार्डियल इंफार्क्शन और घातक अतालता भी हो सकती है।

सबसे पहले दांतों और जबड़े पर दिखई देते हैं दिल की बीमारी के लक्षण

दांतों में दर्द, मसूड़ों में सूजन और खून आना हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। दांतों और मसूड़ों में गंदगी की वजह से दिल की नसों में भी रुकावट आ सकती है। दांतों में तेज दर्द और मसूड़ों से खून आने को कभी भी भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

इंसानी दिमाग को खोखला कर देती हैं व्यक्ति की 5 बुरी आदतें…यहां तक की सोचने-समझने की शक्ति भी हो जाती हैं खत्म!

रूट कैनाल से पहले इन बातों का रखना चाहिए ध्यान

अगर आप रूट कैनाल करवाने के लिए डॉक्टर के पास जा रहे हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे- आपको शराब और तंबाकू से बचना होगा क्योंकि इससे आपके रक्त संचार पर बहुत असर पड़ सकता है। इलाज के दौरान इस तरह की समस्या बढ़ सकती है।

रूट कैनाल करते समय डॉक्टर एनेस्थीसिया और एंटी-एंग्जायटी दवा देते हैं। जिसका असर शराब और तंबाकू पर भी पड़ सकता है,

फेफड़ों में जमी गंदगी खुरच कर निकाल देंगे ये 2 जूस, जानें कैसे करें सेवन

रूट कैनाल के बाद अपने खान-पान और जीवनशैली को डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही रखें।

रूट कैनाल के बाद बहुत गर्म या ठंडे खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ, चिपचिपी चीजें और चबाने वाले खाद्य पदार्थों से बचें।

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।