India News (इंडिया न्यूज़), Cancer Gene Therapy: कैंसर बेहद ही खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। हर साल इसकी वजह से कई लोगों की मौत हो जाती है। दरअसल, इस बीमारी के ज्यादातर मरीज एकदम लास्ट स्टेज पर डॉक्टर के पास पहुंचते हैं, जिसकी वजह से उनका इलाज देर से शुरू हो पाता है। हालांकि, ये भी सच है कि कुछ सालों में कैंसर के इलाज में कई तरह की नई-नई तकनीक भी इस्तेमाल होने लगी है। इसमें सर्जरी, कीमो और रेडिएशन थेरेपी जैसे नए ट्रीटमेंट शामिल हैं। अब इनके अलावा जीन थेरेपी (Cancer Gene Therapy) से भी कैंसर का इलाज किया जा रहा है। जी हां, जीन थेरेपी को लेकर लोगों के मन में कई सवाल आते हैं। जीन थेरेपी क्या है और ये कैसे काम करती है?

क्या है कैंसर इलाज में जीन थेरेपी

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि जीन थेरेपी का काम मरीज का जेनेटिक मेकअप करना होता है। इसमें मरीज के खराब जींस को अच्छे जींस से सही किया जाता है, जिससे कैंसर सेल्स की ग्रोथ रोक दी जाती है। इस थेरेपी की मदद से टारगेटेड सेल्स तक सीधे थेरेपैटिक जींस पहुंचाए जाते हैं। आजकल कई तरह की जीनथेरेपी भी शुरू हो चुकी है।

क्या होती है ट्यूमर सप्रेसर जीन थेरेपी

डॉक्टर के मुताबिक, ट्यूमर सप्रेसर जीन थेरेपी में ऐसे जींस को एक्टिव करने का काम करता है, जो ट्यूमर को खत्म करने की क्षमता रखते हैं। आज के समय में ऑन्कोजीन साइलेंसिंग का भी खूब इस्तेमाल हो रहा है। इसमें ऑन्कोजीन म्यूटेड जीन भी शामिल हैं, जिनसे कैंसर सेल्स की ग्रोथ पर ब्रेक लगाया जाता है। इन ऑन्कोजीन पर जीन थेरेपी से अलग-अलग तरीके से टारगेट करते हैं।

कैंसर का इलाज और पर्सनलाइज्ड तरीका

डॉक्टर का मानना है कि जीन थेरेपी में मरीज का ट्रीटमेंट पर्सनलाइज्ड तरीके से होता है। हर मरीज के जेनेटिक मेकअप के माध्यम से इलाज होता है। हालांकि, कैंसर के इलाज में जीन थेरेपी अभी अपने शुरुआती स्टेज में है, हालांकि इस पर रिसर्च अभी भी जारी है। इसके अभी तक सभी ट्रायल सफल रहें हैं। इस थेरेपी से कैंसर के इलाज में काफी फायदा हो सकता है, जिसमें जल्द ही कैंसर के इलाज में बड़ी मदद मिलेगी।

 

Also Read: