हेल्थ

केरल में निपाह वायरस के बढ़ते प्रभाव से बढ़ी चिंता, इंफेक्शन को फैलने से रोकने के लिए बनाए गए कंटेनमेंट जोन

Kerala Nipah Update: केरल में निपाह वायरस को लेकर चिंतीए बढ़ गई हैं। एक और मरीज के सामने आने के बाद स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट परेशान है। राज्य में निपाह मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। राज्य की हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने बताया कि इंफेक्शन को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। करीब 700 ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई गई है, जो मरीजों के संपर्क में आए हैं। इनमें से 77 लोग हाई रिस्क कैटेगरी में रखे गए हैं।

दो मरीजों के मौत

राज्य में दो मरीजों के मौत भी निपाह वायरस के संक्रमण के चलते हुई है। मंत्री ने यह भी आशंका जाहिर की है कि पूरे राज्य में इंफेक्शन फैलने का खतरा है। संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य ने कई उपाय किए हैं। हाई रिस्क कैटेगरी में रखे गए लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है।

कार्यक्रमों पर रोक

जान गंवाने वाले दोनों मरीज जिन रास्तों से गुजरे थे, उसके बारे में लोगों की जानकारी दी गई है ताकि अन्य लोग उन रास्तों का इस्तेमाल न करें। कोझिकोड जिले में पब्लिक फेस्टिवल और अन्य कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। कोझिकोड जिले की 9 पंचायतों के 58 वार्ड्स को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां केवल इमरजेंसी सर्विसेज को अनुमति दी गई है। जिन दुकानों में इमरजेंसी जरूरत की चीजें मिल रही हैं, उन्हें सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खोलने की अनुमति है। फार्मेसी और हेल्थ सेंटर्स के लिए कोई समय सीमा नहीं है। कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले नेशनल हाईवे पर बसों को नहीं रुकने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें –

Priyanshi Singh

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

25 minutes ago

‘टेररिज्म, ड्रग्स और साइबर क्राइम…,’ PM मोदी ने गुयाना की संसद को किया संबोधित, दूसरे विश्वयुद्ध को लेकर खोला गहरा राज!

PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…

54 minutes ago