होम / केरल में निपाह वायरस के बढ़ते प्रभाव से बढ़ी चिंता, इंफेक्शन को फैलने से रोकने के लिए बनाए गए कंटेनमेंट जोन

केरल में निपाह वायरस के बढ़ते प्रभाव से बढ़ी चिंता, इंफेक्शन को फैलने से रोकने के लिए बनाए गए कंटेनमेंट जोन

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : September 14, 2023, 2:19 pm IST

Kerala Nipah Update: केरल में निपाह वायरस को लेकर चिंतीए बढ़ गई हैं। एक और मरीज के सामने आने के बाद स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट परेशान है। राज्य में निपाह मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। राज्य की हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने बताया कि इंफेक्शन को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। करीब 700 ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई गई है, जो मरीजों के संपर्क में आए हैं। इनमें से 77 लोग हाई रिस्क कैटेगरी में रखे गए हैं।

दो मरीजों के मौत

राज्य में दो मरीजों के मौत भी निपाह वायरस के संक्रमण के चलते हुई है। मंत्री ने यह भी आशंका जाहिर की है कि पूरे राज्य में इंफेक्शन फैलने का खतरा है। संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य ने कई उपाय किए हैं। हाई रिस्क कैटेगरी में रखे गए लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है।

कार्यक्रमों पर रोक

जान गंवाने वाले दोनों मरीज जिन रास्तों से गुजरे थे, उसके बारे में लोगों की जानकारी दी गई है ताकि अन्य लोग उन रास्तों का इस्तेमाल न करें। कोझिकोड जिले में पब्लिक फेस्टिवल और अन्य कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। कोझिकोड जिले की 9 पंचायतों के 58 वार्ड्स को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां केवल इमरजेंसी सर्विसेज को अनुमति दी गई है। जिन दुकानों में इमरजेंसी जरूरत की चीजें मिल रही हैं, उन्हें सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खोलने की अनुमति है। फार्मेसी और हेल्थ सेंटर्स के लिए कोई समय सीमा नहीं है। कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले नेशनल हाईवे पर बसों को नहीं रुकने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें –

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.