इंडिया न्यूज़(Covid Cases In India): केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को अपडेट किए गए कोविड आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 145 नए कोरोनो संक्रमण के मामले दर्ज किए हैं। जबकि अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,946 हो गए हैं और कोविड मामलों की संख्या 4.46 करोड़ पहुंच गई है। आज सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में मरने वालों की संख्या 5,30,728 है। अगर दैनिक रेट की बात करें तो वो 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई।
क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण दर 0.01 फीसदी रह गई है जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.81 प्रतिशत हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में सक्रिय कोविड मामलों में कमी दर्ज की गई है। बात अगर कोविड से ठीक होकर घर जाने वालों की करें तो इनकी संख्या करीब 4.42 करोड़ हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत रह गई है।
भारत में कोरोना कब आया?
गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। कोरोना से संक्रमण के कुल मामले 19 दिसंबर 2020 को 1 करोड़ के पार चले गए थे वहीं साल 2021 में 4 मई को कोविड संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी।
Also Read: PM Modi: रोजगार मेला में पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, युवाओं से ये भी कहा