India News (इंडिया न्यूज), Dark Lips: ब्लैक लिप्स की समस्या आज आम हो चुकी है। ज्यादातर देखा गया है कि यह समस्या शरीर में अनियमितता, गंदगी-प्रदूषण अथवा तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रॉडक्टस का इस्तेमाल करने से होती हैं। जिससे हमारे होठ बेजान पड़ जाते हैं और होठों का रंग काला हो जाता है। जबकि कई बार इसकी वजह अलग-अलग भी होती है। आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है और किन उपायों के द्वारा हम इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

  • क्यों आ जाता है होठों पर कालापन?
  • घरेलू ऊपायों से करें इस समस्या का निदान

क्यों आ जाता है होठों पर कालापन?

प्रेगनेंसी- ऐसा कई वजहों से हो सकता है। जैसे कई बार प्रेगनेंसी भी इसकी एक प्रमुख वजह होती है। क्योंकि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं। जिनका सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है। इस स्थिति में बालों का झड़ना, स्कीन संबंधित विभिन्न तरह कि समस्याएं होना साामन्य है। ऐसा भी देखा गया है कि कई महिलाओं की तवचा में निखार भी आ जाता है जबकि कुछ महिलाओं की स्कीन में डलनेस नजर आने लगती है। साथ ही होठों का रंग भी बेरंग होने लगता है। हांलाकि समय के साथ धीरे-धीरे नेचुरल कलर वापस लौट भी आता है।

धूम्रपान-तंबाकू में निकोटिन पाया जाता है। जो कि होठों को काला करने की प्रमुख वजहों में से एक है। तंबाकू के सेवन से उसमें उपस्थित रसायन होठों के रंग को खराब करने लगते हैं। जिससे आपके होठ नीले अथवा काले होने लग जाते हैं। इसके उपचार के लिए लिप बाम में बेकिंग सोडा मिलाकर लगाएं। ऐसा करने से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

अल्ट्रा वायलेट रेज- सूरज से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से भी होठों का रंग काला हो जाता है। इससे निकलने वाली किरणें हमारी त्वचा और होठों को बेहद वुकसान कहुंचाती हैं और उन्हें काला कर देती हैं।

लंबे समय तक बीमारियां- अगर आपको लंबे समय तक कोई बीमारी रह चुकी है अथवा आपने एक लंबे समय तक दवाइयों का सेवन किया है तो इस स्थिति में भी आपके होठ काले पड़ सकते हैं।

Madhya Pradesh High Court: ‘अपनी मर्जी से बनाए थे शारीरिक संबंध…’, कोर्ट ने बलात्कार के मामले को किया खारिज -IndiaNews

घरेलू ऊपायों से करें इस समस्या का निदान

ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। ऐसा करने से आपके होठ तो खुबसूरत बनेंगे ही साथ ही साथ आपकी त्वचा में भी निखार आ जाएगा।

नारियल और बादाम तेल से मसाज करके भी होठों के कालेपन को दूर किया जा सकता है। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन होता है और होठों में सुधार आने लगता है।

चीनी और शहद से बनें स्क्रब इस्तेमाल करना भी बेहद असरदार उपाय है।

नींबू का रस भी होठों की खोई हुई रंगत को वापस लाने में काफी मददगार होता है।

Chamoli Earthquake: उत्तराखंड के चमोली में डोली धरती, 3.5 की तीव्रता से लगे भूकंप के झटके -IndiaNews