India News (इंडिया न्यूज़),Desi Ghee For shiny and soft hair: लंबे और मुलायम बाल हर कोई चाहता है, लेकिन आज के समय में कई लोग बाल झड़ने और रूखे बालों की समस्या से काफी परेशान हैं। ऐसे में बढ़ता प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइल और कई तरह की मेडिकल कंडीशन बालों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। बाल झड़ने और रूखेपन की समस्या से बचने के लिए लोग कई तरह के हेयर प्रोडक्ट और घरेलू उपाय अपनाते हैं। लेकिन बालों को स्वस्थ रखने के लिए आप देसी घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सेहत के लिए काफी फायदेमंद
हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि देसी घी हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके साथ ही यह हमारी त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद साबित होता है। इसे बालों पर लगाने से कई फायदे होते हैं। देसी घी में ओमेगा 3 फैटी एसिड के साथ-साथ कई तरह के विटामिन पाए जाते हैं। जो बालों को पोषण दे सकते हैं।
डैंड्रफ में फायदेमंद
देसी घी डैंड्रफ जैसी समस्याओं से भी राहत मिल सकती है। इसमें विटामिन ए और ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ऐसे में देसी घी बालों का झड़ना कम करने और बालों की ग्रोथ में मददगार साबित हो सकता है।
नमी प्रदान करने में मददगार
देसी घी बालों को नमी प्रदान करने में मददगार हो सकता है और इसके साथ ही यह बालों में चमक भी ला सकता है। बालों पर देसी घी लगाने से दोमुंहे बालों की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है। वहीं, इसमें मौजूद विटामिन बालों की ग्रोथ में मददगार साबित हो सकते हैं।
राजमा चावल के फैंस अब हो जाइये अब सावधान! इन लोगो के लिए राजमा खाना हो सकता हैं जानलेवा?