Body Detox Before Diwali: अक्सर लोग त्योहारों की तैयारियों में इतने व्यस्त हो जाते है कि उन्हें वक्त ही नहीं मिलता ऐसे में आप दिवाली से पहले अपनी बॉडी इस तरह डिटॉक्स कर सकते है.
Body Detox Before Diwali
पर्याप्त पानी पिएं
शरीर को डिटॉक्स करने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है पानी. रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीना टॉक्सिन्स को पतला करके किडनी के जरिए बाहर निकालने में मदद करता है. खासतौर पर सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीना बेहद फायदेमंद होता है. नींबू में मौजूद विटामिन सी लिवर की सफाई में मदद करता है और शरीर को तरोताजा रखता है.
लिवर को स्वस्थ रखने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मेथी, ब्रोकोली और धनिया डाइट में शामिल करें. ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं, जो लिवर एंजाइम्स को सक्रिय करके शरीर को डिटॉक्स करती हैं. साथ ही हल्दी का नियमित सेवन भी फायदेमंद है क्योंकि इसमें मौजूद करक्यूमिन लिवर की सूजन को कम करता है और पाचन तंत्र को सुधारता है.
शरीर को डिटॉक्स करने के लिए सिर्फ आहार ही नहीं, बल्कि शारीरिक गतिविधि भी महत्वपूर्ण है. रोजाना कम से कम आधे घंटे की हल्की या तेज वॉक, दौड़ या योग करने से पसीना निकलता है और स्किन के जरिए टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और लिवर-किडनी सिस्टम बेहतर तरीके से काम करता है.
डिटॉक्स के दौरान प्रोसेस्ड फूड, मैदा और अत्यधिक चीनी से परहेज करना चाहिए.ये चीजें शरीर में सूजन बढ़ाती हैं और लिवर पर अतिरिक्त बोझ डालती हैं. इसका मतलब यह नहीं कि आप दिवाली पर मिठाई का आनंद न लें, बल्कि अभी से शरीर को तैयार कर लें ताकि त्योहार के दौरान खाने-पीने का संतुलन बना रहे. इसके अलावा, फाइबर से भरपूर फल जैसे सेब, केला और सब्जा सीड्स शरीर को साफ रखने में मदद करते हैं.
शरीर को साफ रखना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है. दिवाली की तैयारियों के बीच तनाव और चिंता को कम करने के लिए ध्यान, प्राणायाम या हल्की स्ट्रेचिंग करें. इससे शरीर में टॉक्सिन्स कम होते हैं और ऊर्जा का स्तर बढ़ता है.
UK–Schengen Visa Alert: VFS Global वीजा सेंटर शिफ्ट करने की तैयारी में है. यूके और…
Delhi capitals vs Gujarat giants: दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में 4…
पुलिस बनी पत्नी ने कहा पत्ती शिखा कटवाए, पुजारी जैसा दिखना छोड़े, उसे शर्म आती…
Tulsi Plant Vastu Tips: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र और शुभ…
Income Tax Update: आयकर अधिनियम, 2025 से संबंधित नियमों को अंतिम रूप दिया जा रहा…
India vs New Zealand 1st ODI: पहले वनडे मैच में जीत के बाद भारतीय कप्तान…