Dementia संकेतों और लक्षणों का एक ग्रुप यानी सिंड्रोम है जो दिमाग में चोट या बीमारियों के कारण होता है। दुनिया भर में हर साल लाखों लोगों में इसकी पहचान होती है। स्वास्थ्य की इस स्थिति में याद्दाश्त, सोच, दिमागी क्षमता और सामाजिक जिंदगी प्रभावित होती है। इन लक्षणों के अलावा मूड और व्यवहार में बदलाव भी आम हैं।
शुरुआती चरण में डिमेंशिया पीड़ित अक्सर काम से अलग हो जाते हैं। इस स्थिति को विकसित होने से रोकने का कोई तरीका नहीं है और न ही इलाज किया जा सकता है। हालांकि, शुरुआती उम्र से कुछ मामूली उपाय कर जोखिम को कम करने का विकल्प हमेशा मौजूद है और शारीरिक रूप से सक्रिय रहना उनमें से एक है।
पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी ने लोगों में सामाजिक अलगाव पैदा किया है। उसकी वजह से लोग तनाव में हैं और समझ नहीं पा रहे कि क्या करना है। तनाव लोगों की प्रोडक्टिवटी को कम कर रहा है और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। भूलने की बीमारी और याद्दाश्त की कमजोरी बुजुर्गों में आम है लेकिन तनाव के कारण कई बार आम लोगों में डिमेंशिया होने लगती है। रिसर्च के मुताबिक कुछ घरेलू काम करने से डिमेंशिया का जोखिम आगे की उम्र में कम हो सकता है।
Also Read : Stress लेना सेहत पर पड़ सकता है भारी, हो सकती है कई गंभीर बीमारियां
न्यूरोलॉजी में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, साधारण कामकाज जैसे साफ-सफाई और बागवानी डिमेंशिया के जोखिम को कम कर सकती है और नियमित करने पर उसको काबू करने योग्य भी बना सकती है। अगर आप घर की साफ-सफाई शुरुआती उम्र से कहते हैं, तो बुढ़ापे में भूलने की बीमारी आपको परेशान नहीं करेगी। ऐसा करने से काम करने की क्षमता बेहतर होती है।
घर की सफाई में व्यस्त रहना दिमाग के वॉल्यूम को बढ़ाता है, यानी दिमाग के काम करने की क्षमता में बढ़ोतरी। रिसर्च में पाया गया कि जो लोग घर का काम करते हैं, उनमें दिमाग का वॉल्यूम बाहर फिजिकल व्यायाम करनेवालों के मुकाबले ज्यादा होता है। साफ-सफाई, बागवानी के अलावा बिस्तर, तकिए की देखभाल, कूकिंग जैसे सामान्य घर के कामकाज भी फायदेमंद हैं।
घर को व्यवस्थित रखने से तनाव, चिंता और अवसाद के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है। मिसाल के तौर पर अगर हम साफ सफाई करते हैं तो उससे दिमाग में एंडोर्फिन नामक हार्मोन जारी होता है, जो दर्द के एहसास को कम करता है और दिमाग में सकारात्मक ऊर्जा महसूस की जाती है।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस व्यवस्था या चिकित्सकीय सलाह शुरू करने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…