Wedding Skin Care Tips: साल का वो समय आ गया है जब त्योहारों के साथ शादियों का सीज़न भी शुरू हो जाता है। इस समय आपको भी खूब सारे शादी के न्योते आ रहे होंगे, जिसमें रिश्तेदारों से मिलने और स्वादिष्ट खाने का मज़ा उठाने का मौका आपको भी मिलेगा। इन फंक्शन में आपको अपनी त्वचा का ख्याल करने का समय भी मिलता है ताकि जश्न के दौरान आपकी स्किन चमके। तो क्यों न घर की शादी के बहाने अपनी स्किन का ख्याल ही रख लिया जाए। समय की कमी के बावजूद आप इन आसान टिप्स की मदद से ग्लोइंग त्वचा पा सकते हैं। यहां जानें कम समय इस तरह पाएं ग्लोइंग त्वचा।
स्किन केयर प्रोडक्ट आपकी त्वचा पर सही तरीके से काम करें, इसके लिए ज़रूरी है कि चेहरे को सबसे पहले साफ करें। इसके लिए आप रात में एक माइल्ड क्लेंज़र की मदद ले सकते हैं, ताकि स्किन से गंदगी और धूल साफ हो जाए।
इसके बाद अगर आप मुलायम और कोमल त्वचा चाहती हैं, तो एक्सफोलिएशन आपके लिए ज़रूरी होगा। एक्सफोलिएशन से डेड स्किन सेल्स निकाले जा सकते हैं। इसके लिए पिसा हुआ कॉफी पाउडर लें और उसमें ओलिव ऑयल मिला लें। अब इस पेस्ट से चेहरे पर 2-3 मिनट के लिए मसाज करें। इसके बाद खूबसूरत त्वाच के लिए मॉइश्चराइज़र लगा लें।
स्क्रब करने के बाद अगर आपके पास समय की कमी है, तो उबटन आपके काम आ सकता है। इसके लिए दही, बेसन और हल्दी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद इसे रगड़ते हुए निकालें और आखिर में ठंडे पानी से धो लें। ये उबटन आपकी त्वचा को 20 मिनट में चमका देगा।
फेशियल ऑयल्स में कई तरह के चीज़ें मिली होती है, जो स्किन को फायदा पहुंचाने का काम करती हैं। कुमकुमादी तैयलम जैसे तेल को आप चुन सकती हैं, जो आपकी त्वचा के टेक्सचर में सुधार करने का काम कर सकता है और ब्लेमिश और स्पॉट्स को दूर कर सकता है।
इन सबके बाद मॉइश्चराइज़र भी स्किन केयर रूटीन का अहम हिस्सा है, इसलिए इस स्टेप को न छोड़ें। बता दें कि ह्यालुरॉनिक एसिड युक्त हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइज़र लगाएं, जो त्वचा को नमी देने के साथ हेल्दी भी रखता है। इसके अलावा आप गुलाब जल का उपयोग भी कर सकती हैं। साथ ही खूब सारा पानी का सेवन करना न भूलें। पानी हमारी त्वचा को अंदर से हेल्दी बनाता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…