India News (इंडिया न्यूज़), Rheumatologist Dr Hemant jaysingh: इंडिया न्यूज़ के लोकप्रिय कार्यक्रम भारत की शान में रुमेटोलॉजिस्ट, नर्व थेरेपी के फाउंडर और बाल पोषण चिकित्सक डॉ हेमंत जयसिंह ने नसों और जोड़ों के इलाज को लेकर कई अहम बातें साझा कीं, डॉ हेमंत जयसिंह ने पारंपरिक इलाज के उलट, नर्व थेरेपी का आविष्कार किया है, जिसमें ये मैनुअल नर्व थेरेपी से नसों की बीमारी ठीक करते हैं, नस के अलावा जोड़ों के इलाज में भी डॉ हेमंत जयसिंह माहिर हैं, मैनुअल नर्व थेरेपी से कठिन से कठिन बीमारियों का सफल इलाज करने के कारण, इसके पास अमेरिका सहित देश-विदेश के कई लोग इलाज के लिए आते हैं, जिसमें भारत के सुदूर प्रांत के लोग भी शामिल हैं
डॉ हेमंत जयसिंह ने नसों के इलाज के लिए नसों का व्यापक अध्ययन किया है, नसों के संबंधित इलाज के लिए इन्होंने मैनुअल नर्व थेरेपी का आविष्कार किया है, इसके माध्यम से ये नसों से संबंधित कठिन से कठिन बीमारियों का सफल इलाज करते हैं, यह थेरेपी स्लिप डिस्क, सर्वाइकल और पैरालिसिस में भी कारगर है। इसके अलावा यह थेरेपी कई तरह के नसों और जोड़ों के इलाज में भी कारगर है। डॉ हेमंत जयसिंह ऑटोअम्यून, जेनेटिक डिसऑर्डर, घुटनों में गैप को लेकर भी कारगर इलाज करते हैं, इनके विनायक क्लीनिक में रसोली और गांठ का इलाज भी सफलता पूर्वक किया जाता है।
डॉ हेमंत जयसिंह यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट और यूनिवर्सिटी टॉपर रहे हैं। मैनुअल नर्व थेरेपी की खोज के लिए इनको कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, इन पुरस्कारों में भारत चिकित्सा पुरस्कार और राष्टीय गौरव अवार्ड शामिल है, अब इनको नसों और जोड़ों में उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘भारत की शान’ से सम्मानित किया गया है। ‘भारत की शान’ समाज और देश में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया जाता है।
डॉ हेमंत जयसिंह छात्रों की सुविधा को देखते हुए अपने आ.ई.एस पोर्टल www.upsconlineacademy.com पर करेंट अफेयर्स के सवाल बनाकर अपलोड करते हैं। यह पोर्टल सटीक और तथ्यात्मक जानकारियों के कारण लोकप्रिय है।
Vivek Ramaswamy: भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी अब डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का…
pomegranate juice health benefits: मांसपेशियों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो अनार के जूस का…
India News (इंडिया न्यूज), CG Wrather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दियों का असर लगातार महसूस किया जा…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: प्रधानमंत्री आवास योजना-2 शहरी के तहत प्रदेश सरकार बुजुर्गों, विधवाओं…
India News (इंडिया न्यूज), Shamli Police Encounter: शामली के झिंझाना में STF और बदमाशों के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में पिछले तीन दिनों से तेज धूप निकलने…