Categories: हेल्थ

क्या Diabetes के मरीज पी सकते हैं coffee, जानें फायदे और नुकसान

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
डायबिटीज के मरीजों को अपना बहुत ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में कई बार मरीजों को समझ नहीं आता है कि वह क्या खाएं और क्या नहीं ? इसमें शामिल है कॉफी(coffee)। कई बार मरीज सोचता है कि वह कॉफी(coffee) पी सकता है या नहीं? वैसे तो सभी के लिए कॉफी(coffee) फायदेमंद नहीं होती है। कॉफी(coffee) पीने के फायदे भी हैं और नुकसान भी।

Also read: 5 Remedies For Healthy Teeth And Gums : दांतों के साथ कैसे रखें मसूड़ों को स्वस्थ

सभी के शरीर में अलग-अलग होता है असर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डायबिटीज में कई के शरीर पर कॉफी पॉजिटिव और कुछ लोगों की सेहत पर नेगेटिव असर डालती है। इसके अलावा कई शोध में सामने आया है कि कॉफी(coffee) पीने से डायबिटीज के जोखिम को कम किया जा सकता है।

Also Read :Diabetes healthcare : डायबिटीज़ के लिए बढ़ रहा है डिजिटल तकनीक का उपयोग

आपको बता दें कि कॉफी(coffee) में काफी मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जिससे शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

हालांकि, इसके बाद भी आपको सीमित मात्रा में ही कॉफी(coffee) का सेवन करना चाहिए। अगर आप नेचुरल तरीके से शुगर लेवल को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको मॉडरेट लेवल में ही कॉफी(coffee) पीनी चाहिए। कई रिसर्च में यह दावा किया गया है कि कैफीन से इंसुलिन सेंसिटिविटी अच्छी होती है।

कॉफी(coffee) पीने से आपको हो सकते हैं ये नुकसान

  1. Coffee में मौजूद कैफीन इंसुलिन के प्रोडक्शन को कम कर देती है।
    Coffee पीने से डायबिटीज टाइप 1 और 2 का जोखिम बढ़ जाता है।
  2. जिन लोगों का ब्लड शुगर अनियंत्रित रहता है उन्हें कॉफी(coffee) पीने से परहेज़ करना चाहिए।
  3. ज्यादा कॉफी(coffee) पीने से डायबिटीज के मरीजों को हाई बीपी की समस्या हो सकती है।
  4. खाली पेट कॉफी(coffee) पीने से 5 ब्लड शुगर के स्तर पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
  5. खाली पेट कॉफी(coffee) पीने से हार्ट प्रोबलम भी बढ़ सकती है।
  6. अगर आप कॉफी(coffee) पीना चाहते हैं तो नाश्ते के बाद पी सकते हैं इससे नुकसान कम होगा।
  7. डायबिटीज के मरीजों को सीमित मात्रा में ही कॉफी(coffee) का सेवन करना चाहिए।Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Kumar Anjesh

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

11 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

46 minutes ago