इंडिया न्यूज (Ear Pain Home Remedies)
आमतौर पर कान दर्द किसी संक्रमण या जुकाम के कारण होता है। कान का दर्द असहनीय होता है। कभी-कभी कान में दर्द होने की वजह से ठीक से सुनाई नहीं देता। कुछ लोगों के कान से तरल पदार्थ निकलता है। उपचार न होने पर तरल पदार्थ संक्रमित होकर कान में संक्रमण पैदा करता है, और इससे कान का दर्द और बढ़ जाता है। लेकिन घरेलु उपचारों की मदद से आप कान दर्द की समस्या से निजात पा सकते हैं। तो चलिए जानेंगे घरेलू उपायों के बारे में।
आम के पत्ते: कान दर्द में आराम पाने के लिए आम के पत्ते भी इस्तेमाल किए जाते हैं। आम के पत्तों को पीसकर इसके रस की 3-4 बूंदों को कान में डाले।
नीम: नीम में इंफेक्शन को दूर करने के गुण होते हैं। कान दर्द में नीम की पत्तियों को पीसकर इसके रस की 2-3 बूंदें कान में डालें। यह कान के इंफेक्शन, खुजली और दर्द में आराम देता है।
जैतून तेल: जैतून के तेल को गर्म करके हल्का गुनगुना होने पर कान में डालने से आराम मिलता है। कान में जैतून के तेल की बस 2 बूंदें डालें।
प्याज का रस: प्याज का रस भी कान दर्द में राहत देता है। एक चम्मच प्याज के रस को गर्म कर लें और गुनगुना होने पर 2-3 बूंद कान में डालें। आराम मिलेगा।
लहसुन: लहसुन में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। दर्द से राहत पाने के लिए कान में लहसुन की छोटी सी कली रखना काफी प्रचलित तरीका है। यह कान के दर्द के साथ ही कान की सूजन को भी कम करने में सहायक है।
ठंडा या गर्म कंप्रेस: कान दर्द में राहत के लिए आइस पैक या वॉर्म कंप्रेस का इस्तेमाल भी कर सकते है। बच्चों और बड़ों दोनों के लिए यह तरीका सेफ है। आइस पैक या वॉर्म कंप्रेस को 10 मिनट तक कान के ऊपर रखें। ठंडा या गर्म दोनों में से किसी एक का सेंक कर सकते हैं।
तुलसी: तुलसी की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी माइक्रोबियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और इम्यूनोमॉड्यूलेटरी गुण होते हैं। यह कान दर्द के साथ कान के इंफेक्शन को दूर करने में भी मददगार है। तुलसी की पत्तियों को पीसकर उसके रस को छानें। एक से दो बूंद कान में डालें।
बेल: बेल के पेड़ की जड़ को नीम के तेल में डुबाकर जलाएं। इसमें से जो तेल रिसेगा उसे कान में डालना है। इससे कान का दर्द और इंफेक्शन दोनों दूर होगा।
टी ट्री तेल: इसमें जीवाणुरोधी, एंटीसेप्टिक और एंटी फंगल गुण होते हैं जो कान के दर्द का रामबाण इलाज है। इसका इस्तेमाल तिल का तेल, नारियल का तेल या जैतून के तेल में मिलाकर करें।
लौंग: लौंग को तिल के तेल में डालकर भूनें और ठंडा होने पर छान लें। इसकी 1-2 बूंदें कान में डालें। आराम मिलेगा।
ये भी पढ़ें: दांत दर्द से हैं परेशान तो ये घरेलु नुस्खे अपनाएं
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…