वैज्ञानिकों के अनुसार यदि आप पुरानी यादें भूल जाते हैं तो आपकी याद रखने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। याददाश्त को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी होता है। याद्दाश्त शक्ति क्षीण होने पर हम निश्चय रूप से स्वयं को असहाय स्थिति में पाते हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच लोगों में छोटी-छोटी बातों को भूलने की आदत बढ़ रही है। यदि आप कुछ बातों को ध्यान रखें तो अपनी याद्दाश्त को बेहतर बना सकते हैं। आप कितनी भी तैयारी कर ले लेकिन परीक्षा के दौरान आता हुआ जवाब भूल जाते हैं या फिर कोई भी काम करते वक्त उस पर ज्यादा देर तक ध्यान लगाना आपके लिए बेहद मुश्किल होता है।
आपकी याद्दाश्त अच्छी नहीं है तो कोई बात नहीं अब आप इसे बेहतर बना सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं याद्दाश्त सुरक्षित बढ़ाने के उपाय
नींद और याद्दाश्त का गहरा संबंध है क्योंकि सोते वक्त दिमाग खुद को रीसेट करता है जिससे नींद खुलने पर सभी सूचनाओं को याद रख सके। अगर नींद ढंग से न ली जाए तो याद्दाश्त कमजोर होने लगती है और हम चीजों को भूलने लगते हैं।
आप जो कुछ भी पढ़ते हो या याद करते हो उसे एक नोट्स पर लिखते जाए, क्योंकि जब हम अपनी बातों को भूल जाते हैं तब ये नोट्स आपके बातों को याद दिलाते हैं। कहते हैं इंसान सब कुछ भूल सकता है लेकिन अपनी दस्तावेज नहीं। चीजों को लंबे समय तक याद रखना चाहते हैं तो उन्हें लिखने की आदत डालें, क्योंकि लिखी हुई चीजें हमेशा आपको याद दिलाती है। जरूरत पड़ने पर लिखे तथ्यों को पढ़ने पर ये आपके दिमाग में ताजी हो जाते है। इससे जरूरी बात लंबे समय तक याद रहती हैं।
कई शोधों का मानना है कि 20 से 30 मिनट तक मुंह चलाने का अभ्यास करने से दिमाग तेज काम करता है।
अगर काम के दौरान आप आजकल छोटी छोटी बातें कुछ ज्यादा ही बोल रहे हैं तो इन्हें याद रखने का आसान तरीका है। कुछ याद करते वक्त आप अपने अपने हाथों की मुट्ठी बनाएं और जितना हो सके उतना भींचें। मुट्ठी बनाने के लिए बाएं हाथ का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करें। इसे कम से कम 45 सेकंड तक करें।
अगर आप कहीं जाते हैं और रास्ता भूल जाते हैं तो जाने के समय में उस जगह की चीजों की आप पहचान करें। जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपको किस रास्ते जाना है।
याद्दाश्त सुरक्षित रखने में सबसे बड़ा योगदान ध्यान केंद्रित करने का होता है। ध्यान केंद्रित करने से दिमाग और मन को शांति मिलती है जो एक जगह स्थिर होती है। ध्यान बौद्धिक कार्यों को प्रभावशाली तरीके से करने में मदद करता है।
याद्दाश्त को सुरक्षित बढ़ाने में काबोर्हाइड्रेट अपना बहुत बड़ा योगदान देता है। एक अध्ययन में व्यक्ति की याददाश्त और खाने में काबोर्हाइड्रेट की मात्रा के बीच संबंध पाया गया है। अगर भोजन में काबोर्हाइड्रेट की मात्रा कम होती है तो याद रखने की क्षमता कम होने लगती हैं।
Read More : Punjab Election 2022 : नवजोत सिद्धू और विवाद, एक सिक्का, दो पहलू
Read More : Punjab Election 2022 : नवजोत सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Police Encounter: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराधों के बीच…
Imran Khan Release: पाकिस्तान में हिंसा भड़क गई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई…
India News (इंडिया न्यूज), CM Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी विदेश यात्रा की…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा…
Fatty Liver Cause: आजकल फैटी लिवर की समस्या आम हो गई है और हर दूसरा…
India News (इंडिया न्यूज), Development Authority: हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचआरटीसी) आज अपनी बैठक…