Effect Of Asthma Medication अगर आपको मौसमी संक्रमण रहता हैं या फिर आप किसी तरह की एलर्जी के शिकार हैं और आप उसकी दवा रेगुलर ले रहे हैं, तो आपको कोरोना संक्रमण का खतरा 40 फीसदी कम है। लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी की स्टडी में ऐसा दावा किया गया है। इस स्टडी के अनुसार एलर्जी, बुखार, एग्जिमा, सर्दी और अस्थमा के मरीज अगर रेगुलर दवाएं लेते हैं तो उन्हें कोरोना संक्रमण का रिस्क लगभग 40% तक कम होता है।
क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा मई 2020 से फरवरी 2021 तक 16 हजार मरीजों पर की गई स्टडी में ये खुलासा हुआ है। इस दौरान बुखार और एग्जिमा के रोगियों में कोरोना संक्रमण की आशंका लगभग 25 फीसदी कम पाई गई। इसके साथ ही अस्थमा के मरीज जो स्टेरॉयड इनहेलर्स का इस्तेमाल करते हैं, उन लोगों में कोरोना संक्रमण की आशंका लगभग 40 फीसदी कम रहती है।
(Effect Of Asthma Medication)
इस स्टडी के निष्कर्षों को ब्रिटिश मेडिकल जर्नल थोरेक्स में प्रकाशित किया गया है। इस स्टडी के अनुसार सभी नस्लीय लोगों को इसमें शामिल किया गया जिससे कि पता चल सके कि कोरोना संक्रमण का असर किस प्रकार से लोगों पर होता है। इसमें बताया गया है कि कोरोना संक्रमण का घनी आबादी वाले इलाकों में रहने वाले एशियाई मूल के लोगों को ज्यादा खतरा है।
क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एड्रियन मार्टिनौ का कहना है कि इस स्टडी में ये भी सामने आया कि घनी आबादी वाले स्थानों में रहने वाले एशियाई लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। फिर चाहे वे एलर्जी की दवाएं भी लेते हों। एशियाई मूल के लोगों में श्वेत ब्रिटिश लोगों की तुलना में संक्रमण का खतरा लगभग दोगुना होता है। स्टडी में ये भी सामने आया कि 60 साल से ज्यादा आयु के पुरुष जो कि एलर्जी की दवाएं जैसे इनहेलर्स लेते हैं, उनमें भी संक्रमण का खतरा कम रहा है।
इस स्टडी का टाइम कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट से पहले किया गया था। ऐसे में इस स्टडी के द्वारा फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन वेरिएंट्स के आने के बाद एलर्जी, बुखार और अस्थमा में दवाएं लेने के बाद इन वेरिएंट से कितनी सुरक्षा और इम्यूनिटी प्राप्त होती है। स्टडी में शामिल डॉक्टरों का कहना है इसके लिए जल्द नई स्टडी की जाएगी।
(Effect Of Asthma Medication)
Read Also : Home Remedies For Teeth Whitening दांतों को सफेद करने के लिए घरेलू तरीके क्या है
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…