Excercise करना आपकी हेल्थ के लिए अच्छा होता है, इससे तो कोई भी इनकार नहीं करेगा। लेकिन अक्सर आपने लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि ज्यादा एक्सरसाइज करने से जोड़ों के दर्द का रिस्क बना रहता है। लेकिन अब इंटरनेशनल रिसर्चर्स की एक टीम ने ये दावा किया गया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है।
इन शोधकर्ताओं की स्टडी से ये पता चला है कि एक्सरसाइज और घुटने में गठिया के विकास के बीच कोई संबंध नहीं है। आर्थराइटिस एंड रुमेटोलॉजी नामक जर्नल में प्रकाशित इस स्टडी को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा किया गया है। रिसर्चर्स ने हाल ही में घुटने के पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस वाले 5065 प्रतिभागियों के 6 वैश्विक अध्ययनों का व्यापक विश्लेषण किया और 5 से 12 सालों तक इसे ट्रैक किया।
इसमें पाया गया कि 45 साल से ज्यादा उम्र के इन वयस्कों के लिए ज्यादातर मनोरंजक गतिविधियां रिस्क फ्री होती हैं। यहां मनोरंजक गतिविधियों में दौड़ना, साइकिल चलाना, तैराकी, या खेलकूद है।
स्टडी में पाया गया कि इन सबका घुटने पर बहुत कम या कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, वहीं ऐसा कोई भी काम जिसमें भारी वजन उठाना, घुटने टेकना, या जिसमें पूरे शरीर में कंपन या गति शामिल है, वह अभी भी जोखिम भरा है।
ऑक्सफोर्ड के रिसर्चर्स का कहना है कि ये अपने आप में पहली स्टडी है जिसमें फिजिकल एक्सरसाइज की जांच और एक्टिविटी के दौरान बर्न हुई कैलोरी और घुटने के ऑस्टियोआर्थराइटिस के बीच संबंधों का आंकलन किया गया।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के डॉ थॉमस पेरी ने बताया कि इस स्टडी के निष्कर्षों से पता चलता है कि पूरी बॉडी की फिजिकल एक्टिविटी, खेल, चलने-फिरने, साइकिल चलाने के दौरान शारीरिक ऊर्जा खपत घुटने के पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस से जुड़ा नहीं है।
वहीं एक अन्य स्टडी में ये देखा गया है कि दौड़ने यानी रनिंग की आदत गठिया से 12 साल सुरक्षा देने में मददगार है। स्टडी के मुताबिक दौड़ने की आदत से आगे की लाइफ में गठिया के लक्षण 12 साल देर से शुरू होते हैं। ये भी पाया गया है कि एक्सरसाइज नहीं करने वालों की तुलना में धावकों में गठिया की शुरुआत औसतन 12 साल देर से होती है।
Also Read : Health Tips For Heart दिल की अच्छी सेहत के लिए सोने की टाइम को ठीक करना जरूरी
Also Read : Health Tips डाइट में बदलाव से कैंसर का जोखिम होगा कम
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…