होम / For avoid Financial Troubles, do not eat Food sitting in this place, Debt increases आर्थिक परेशानियों से बचने के लिए इस जगह बैठकर न करें भोजन, बढ़ता है कर्ज

For avoid Financial Troubles, do not eat Food sitting in this place, Debt increases आर्थिक परेशानियों से बचने के लिए इस जगह बैठकर न करें भोजन, बढ़ता है कर्ज

India News Editor • LAST UPDATED : September 22, 2021, 2:06 pm IST

For avoid Financial Troubles, do not eat Food sitting in this place, Debt increases

अक्सर हम लोग बिस्तर पर बैठकर ही भोजन करने लग जाते हैं परंतु ऐसा करना ठीक नहीं है। बिस्तर पर बैठकर भोजन करने से केवल धन की हानि नहीं होती बल्कि आपकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। अक्सर हम सभी घरों में लोग एक कॉमन सी गलतियां करते हैं जैसे देर तक सोना, सुबह देर से जगना, बेड पर ही चाय-कॉफी पी लेना, बाथरूम गंदा छोड़ देना या फिर आराम से बिस्तर में बैठकर भोजन करना। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये गंदी आदतें हमारे जीवन पर बुरा असर डालती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार बिस्तर पर बैठकर खाना या पीना नहीं चाहिए। क्योंकि इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और वह घर छोड़कर चली जाती हैं, जिसके कारण घर पर दरिद्रता का वास हो जाता है।

इससे आपके घर में अशांति फैलती और घरवालों के ऊपर कर्ज चढ़ता है। इसके साथ ही आपको भी धनहानि का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं यह आदतें आपको कई बीमारियों का शिकार बना सकती हैं। वास्तु के अनुसार हमेशा जमीन में बैठकर पलथी मार कर आराम से खाना खाएं। अगर आप नीचे नहीं बैठ सकते हैं तो डाइनिंग टेबल पर बैठ कर खाएं। इस बात का भी ध्यान रखें कि खाने की थाली बैठने के स्थान से ऊपर हो। ऐसा करने से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

For avoid Financial Troubles, do not eat Food sitting in this place, Debt increases जानिए भोजन करने की सही दिशा

वास्तु के मुताबिक आप किस ओर मुख करके भोजन कर रहे हैं यह भी बहुत जरूरी हैं। इसलिए हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके ही भोजन करना करें।

For avoid Financial Troubles, do not eat Food sitting in this place, Debt increases कभी न छोड़ें घर में जूठे बर्तन

कुछ लोगों की आदत होती है कि रात के समय किचन में जूठे बर्तनों छोड़ देते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार आपकी यह आदत धन हानि का कारण बन सकती हैं। रसोई में जूठे बर्तनों को छोड़ देना मां अन्नपूर्णा का अपमान करना माना जाता है, साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा निकलती है जिससे आपके जीवन में तनाव पैदा होता है। इसलिए हमेशा रात में ही बर्तनों को धो लेना चाहिए जिससे धन की हानि रुक जाती है।

Must Read:- दिल्ली-एनसीआर और यूपी-हरियाणा में फिर बारिश का अनुमान

Connect With Us: Twitter facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.