For What Reason do You Feel Thirsty : शरीर को सबसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है। जब भी शरीर को पानी की आवश्यक्ता होती है हमें प्यास लगती है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है लेकिन जब बार-बार पानी पीने की चाहत हो तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में कुछ अंदरुनी परेशानियां हैं। इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि बाद में इसके घातक परिणाम हो सकते हैं। जल्दी-जल्दी प्यास लगने के कई कारण हो सकते हैं।
गर्मी के समय में ज्यादा पसीना आने या उल्टी होने, डायरिया, ज्यादा एक्सरसाइज आदि के कारण अगर प्यास लगती है तो यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन इन कारणों के अलावा अगर बार-बार प्यास लगती है तो हेल्थ से संबंधित कई परेशानियों के ये संकेत हो सकते हैं। आइए जानते हैं बार-बार प्यास लगने के कौन-कौन से कारण हो सकते हैं। (For What Reason do You Feel Thirsty)
जब आपका मुंह सूखा लगने लगे तो आपको बार-बार प्यास लग सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुंह में ग्लैंड पर्याप्त स्लाइवा नहीं बना पाता है। इसके कई कारण हैं। कभी-कभी दवा खाने से मुंह का यह ग्लैंड बंद हो जाता है। इसके अलावा कैंसर जैसी कुछ बीमारियों के कारण भी मुंह सूख जाता है। अगर मुंह में स्लाइवा है तो सांस की बदबू, स्वाद में परिवर्तन, मसूड़ों में दिक्कत, दांत पर लिप्सटिक का रंग चढ़ना जैसे कई और कारण हो सकते हैं जिनकी वजह से बार-बार प्यास लगती है। (For What Reason do You Feel Thirsty)
सामान्य तौर पर यदि आपके शरीर में खून की कमी है तो बार-बार प्यास लग सकती है। यानी जब खून में आरबीसी की कमी हो जाए तब भी बार-बार प्यास लगती है।
जब आपको ज्यादा चक्कर आ रहा हो तब भी आपको बार-बार प्यास लगती है। इसके अलावा यदि आप बहुत ज्यादा थके हुए हैं या बहुत ज्यादा कमजोर हैं तब भी बार-बार प्यास लगती है।
हाइपरकैल्शिमिया का मतलब है कि जब खून में कैल्शियम की मात्रा जरूरत से ज्यादा हो जाए। हाइपरकैल्शिमिया के कारण कई और परेशानियां सामने आती हैं। (For What Reason do You Feel Thirsty)
जब बार-बार प्यास लगे तो यह डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं। मेडिकल टर्म में इसे पॉलीडेप्सिया कहते हैं। दरअसल, डायबिटीज के कारण जब इंसुलिन काम नहीं करता तब ग्लूकोज पेशाब से निकलने लगता है। पेशाब में ग्लूकोज के कारण पानी की ज्यादा जरूरत होती है। इसके साथ ही इसमें पेशाब भी बार-बार लगता है। अगर आप में भी ये लक्षण हैं तो आपको डायबिटीज है। तुरंत डॉक्टर से दिखाएं।
Also Read : Drinking Too Much Lemon Water will Harm Health ज्यादा नींबू पानी पीने से सेहत को होगा नुकसान
Trending News: कालिना और शेन ने अपनी शादी के रिसेप्शन के लिए शानदार भोजन और ड्रिंक्स…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में सर्दी ने इस बार जल्दी दस्तक…
Pakistani Girl Viral Video: क खूबसूरत पाकिस्तानी लड़की भारतीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।…
Rashami Desai on Casting Couch: बॉलीवुड से लेकर साउथ और टीवी के कई सितारे कास्टिंग…
India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya-Lucknow Highway Accident: देशभर में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather News: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर बढ़ने के साथ ही…