India News (इंडिया न्यूज़), Satyanashi Flower Benefits: खरपतवार की तरह उगने वाले छोटे तने वाले कांटेदार पौधे सत्यानाशी को लोग अक्सर बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन बेकार समझे जाने वाला सत्यानाशी पौधा गुणों से भरपूर है। इस पौधे पर लगने वाले चमकीले पीले फूल बेहद आकर्षक होते हैं। आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कि सत्यानाशी एक ऐसा पौधा है जो आमतौर पर बंजर जमीन पर बड़ी मात्रा में उगता है।
बता दें कि किसान इस पौधे को बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन आयुर्वेद में इस पौधे का इस्तेमाल लंबे समय से औषधीय उद्देश्यों के लिए किया जाता रहा है। इस पौधे को तोड़ने पर पीले रंग का दूध निकलता है जिसे स्वर्णशीर कहते हैं। अब औषधीय उद्देश्यों के लिए सत्यानाशी पौधे की खेती भी संभव हो गई है। चूंकि इस पौधे में छोटे-छोटे कांटे होते हैं, इसलिए लोग इसे सावधानी से तोड़ते हैं। इस पर लगने वाले फलों का इस्तेमाल कई अलग-अलग कामों में किया जाता है।
इस पौधे का तना छोटा और हल्के हरे भूरे रंग का होता है। इस पौधे पर छोटे-छोटे कांटे होते हैं जो छूने पर शरीर में चुभते हैं। इसके फूल चमकीले पीले रंग के होते हैं और देखने में बहुत सुंदर लगते हैं। इसके फूलों में सरसों के दाने जैसे छोटे-छोटे बीज होते हैं। सत्यानाशी को तोड़ने पर उसमें से पीला दूध निकलता है और इसलिए इसे स्वर्ण खीर भी कहा जाता है।
आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कि सत्यानाशी का पौधा छोटा और हरे रंग का होता है और इसका उपयोग औषधीय प्रयोजनों के लिए किया जाता है। इस पौधे के फल और बीज औषधीय गुणों से भरपूर माने जाते हैं। उन्होंने बताया कि सत्यानाशी के पौधे की जड़ को पानी में उबालकर काढ़ा पीने से खांसी से तुरंत राहत मिलती है। सत्यानाशी की जड़ के चूर्ण को सुबह-शाम गर्म पानी या गर्म दूध के साथ पीने से खांसी से राहत मिलती है। इसके अलावा सत्यानाशी को पानी में भिगोकर काढ़ा बनाकर पीने से तुरंत राहत मिलती है।
शरीर में सड़ चुके लिवर की सफाई करने के लिए खाएं ये 5 चीजें, जम चुका फैट पिघल कर होगा तुरंत बाहर
डॉक्टरों का कहना है कि सत्यानाशी के बीजों के तेल से शरीर पर मालिश करने और इसके पत्तों का रस दूध में मिलाकर सुबह-शाम पीने से नाक और कान से खून आना बंद हो जाता है और कुष्ठ रोग में भी आराम मिलता है। इसके अलावा सत्यानाशी का दूध घाव पर लगाने से पुराने घाव भी भर जाते हैं। सत्यानाशी का रस घाव भरने की औषधि माना जाता है। इसके तेल की कुछ बूंदों को गसोंठ में मिलाकर सेवन करने से शरीर के सभी अंगों का दर्द ठीक हो जाता है। इसे बदन दर्द दूर करने की औषधि माना जाता है।
Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
India News Bihar (इंडिया न्यूज),Katihar Station: बिहार के कटिहार जिले में ऑन ड्यूटी रेलवे कर्मचारी…
Hanuman Ji Helped Arjuna In Mahabharat Yuddha: भगवान श्रीकृष्ण के साथ, हनुमान जी, अग्नि देव,…
India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar Teacher: पहले चरण के सक्षमता परीक्षा पास करने वाले कई…
India News Uttarakhand (इंडिया न्यूज),Saurabh Joshi Death Threat: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उत्तराखंड के हल्द्वानी…
Shani Basati: शनि की साढ़े साती तब शुरू होती है जब शनि ग्रह चंद्रमा से…
भाजपा ने उन पर 112 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। संजय सिंह ने…