Fruits For Healthy Diet कई बार सर्दी में प्यास तो लगती है लेकिन पानी पीने का मन नहीं करता। लेकिन अगर आप पानी नहीं पियेंगे तो शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जो आपकी सेहत के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
इसलिए पानी पीने का मन न होने के बावजूद अपनी प्यास बुझाने और शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए आप यहां बताये जा रहे इन फलों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
ये फल आपके शरीर में पानी की कमी को पूरा करने में तो आपकी मदद करेंगे ही, सेहत को भी कई तरह के फायदे पहुंचाने में मदद करेंगे। आइये जानते हैं कि शरीर में पानी का स्तर सही बनाये रखने के लिए आप कौन-कौन से फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं।
तरबूज़ अब हर मौसम में मिलने लगा है। ये आसानी से आपको कम कीमत में उपलब्ध हो सकता है। शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए आप तरबूज का सेवन कर सकते हैं। तरबूज में 90 प्रतिशत से ज्यादा पानी होता है।
इसके साथ ही इसमें मैग्नीशियम, फाइबर, पोटेशियम, आयरन और विटामिन ए,सी और बी जैसे पोषक तत्व होते हैं। इसके साथ है इसमें लाइकोपीन नाम का तत्व भी होता है जो एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है।
इसके सेवन से आपके शरीर में पानी की कमी तो पूरी होगी ही ये हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाने, खून बढ़ाने, कब्ज़ की दिक्कत को दूर करने में भी आपकी मदद करेगा।
खीरे में 80 प्रतिशत से ज्यादा पानी होता है। आप शरीर में पानी के स्तर को सही बनाये रखने के लिए खीरे को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। खीरे में विटामिन के, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फाइबर और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व होते हैं।
ये प्यास को बुझाने और शरीर में पानी के स्तर को सही बनाये रखने में तो मदद करता ही है। साथ ही इम्यूनिटी को बेहतर बनाये रखने, हड्डियों को मजबूती देने और कब्ज़ को दूर करने में भी मदद करता है।
सर्दी के मौसम में शरीर में पानी के स्तर को सही बनाये रखने के लिए आप संतरे का सेवन कर सकते हैं। संतरे में भी 92 प्रतिशत से ज्यादा पानी होता है। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, विटामिन सी, ए और बी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।
संतरा शरीर में पानी की कमी को पूरा करने में तो मदद करता ही है। साथ ही ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने, इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाने और स्किन में ग्लो लाने में भी मदद करता है।
(Fruits For Healthy Diet)
Read Also : Natural Health Tips In Hindi प्रकृति में विश्वास रखिये, सिर से लेकर पैर तक की नसें बगैर दवाई के खुल जायेंगी…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…