India News (इंडिया न्यूज),Hair Tips: अगर बाल स्वस्थ होने के साथ-साथ चमकदार और मुलायम भी हों, तो सोने पर सुहागा हो जाता है। बालों को चिकना बनाने के लिए केराटिन ट्रीटमेंट भी किया जाता है, जो काफी महंगा होता है। इसमें बालों पर केमिकल लगाए जाते हैं और अगर इस दौरान एक भी गलती हो जाए, तो बाल खराब हो सकते हैं और बुरी तरह से झड़ने लग सकते हैं। वहीं केराटिन से चिकने किए गए बाल कुछ महीनों तक ही टिकते हैं और आपको दोबारा यह ट्रीटमेंट लेना पड़ता है, इसलिए बालों को नेचुरल तरीके से मुलायम और चमकदार बनाने की कोशिश करनी चाहिए। इसके लिए सही डाइट के अलावा कुछ तत्व काफी कारगर होते हैं। इन्हीं में से एक है अंडा, क्योंकि यह प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है।
बालों में अंडा लगाने से न सिर्फ आपके बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं, बल्कि उन्हें मजबूती भी मिलती है, जिससे बालों का झड़ना भी बंद हो जाता है। अगर अंडे के साथ कुछ तत्व मिलाकर बालों में लगाए जाएं, तो आपको इससे दोगुना फायदा मिल सकता है। तो आइए जानते हैं अंडे के साथ कौन सी चीजें लगाने से बाल चिकने और चमकदार बनेंगे।
आंवला या मेंहदी पाउडर
आप अंडे के साथ आंवला या मेंहदी पाउडर मिलाकर लगा सकते हैं। आंवला जहां बालों को मजबूत बनाएगा, वहीं अंडा बालों को चमक और मजबूती दोनों देगा। इसके अलावा अगर आप बालों में हल्का रंग चाहते हैं तो आंवले में मेंहदी भी मिला सकते हैं या फिर सिर्फ मेंहदी भी मिला सकते हैं। इन सभी चीजों को मिलाकर 15 दिन में एक बार लगाने से बाल हेल्दी होने लगेंगे।
दही
दही और अंडे का मिश्रण बालों के लिए कमाल का है। सबसे पहले अंडे को एक कटोरी में फेंट लें और फिर उसमें दही डालकर मिक्स कर लें। तैयार हेयर मास्क को स्कैल्प से लेकर बालों के सिरे तक लगाएं। हर हफ्ते इस मास्क को लगाने से बाल न सिर्फ मुलायम और चिकने हो जाएंगे बल्कि डैंड्रफ, दोमुंहे बाल, बालों का झड़ना जैसी समस्याएं भी दूर होने लगेंगी।
एवोकाडो
अंडे को एवोकाडो के साथ मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं। एवोकाडो को छीलकर अच्छे से मैश कर लें या ब्लेंड कर लें। इसके बाद इसमें जरूरत के हिसाब से एक या दो अंडे मिला लें। इस मिश्रण को बालों में लगाएं और कम से कम 30 मिनट बाद बालों को धो लें। इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा और वे मुलायम होने के साथ-साथ मजबूत भी होंगे।
तेल
अधिकतर लोग बाल धोने से पहले तेल लगाते हैं। ऐसे में आप अंडे में जैतून का तेल, बादाम का तेल या नारियल का तेल मिलाकर लगा सकते हैं। एक या दो दिन छोड़कर इस उपाय को लगाने से आपको कुछ ही दिनों में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे। ध्यान रखें कि अगर आपके बाल ऑयली हैं तो अंडे का पीला हिस्सा हटा दें।
9300 करोड़ रुपए की संपत्ति वाले इस कंपनी के CEO ने अपनी पत्नी के साथ किया ये काम, दंग रह गए लोग