India News (इंडिया न्यूज़), Hariyali Teej 2024: पत्नियाँ अपने पति की लम्बी उम्र के लिए न जाने कितने व्रत और पूजा करती है। हरियाली तीज का त्योहार भी महिलाओं के लिए खास होता है। हरियाली तीज का त्योहार सुहागनें अपने पति की लम्बी उम्र के लिए करती है। महिलाएं व्रत और पूजा के साथ- साथ अपने पति के लिए अच्छे से सज धज के तैयार होती है। इस दिन तैयार होकर महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा- अर्चना करती है और अपने दांपत्य जीवन में सुख- शान्ती और पति की लम्बी उम्र की कामना भी करती है। पती को रीझाने के लिए हर पत्नी सुन्दर से तैयार होना चाहती है लकिन कभी-कभी कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है मेकअप करते समय आपकी त्वचा के ख़राब होने का डर होता है।
नसों में चिपके Cholesterol को खुरच देंगी ये 5 देसी चीजें, गंभीर बीमारियों का भी खतरा होगा कम
मेकअप करने से पहले अपने फेस को अच्छे तरफ से साफ़ कर मॉइस्चराइज़र जरूर लगाए। मॉइस्चराइज़र बहुत जरुरी होता है आपके फेस को हाइड्रेटेड और नमी प्रदान करने की लिए। मॉइस्चराइज़र लगाने से मेकअप भी लम्बे समय तक टिकता है और यहाँ तक की मेकअप में ग्लो भी ऐड करता है। मॉइस्चराइज़र के इस्तेमाल के बाद बेस से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करे ताकि मेकअप आपको डायरेक्टली ज्यादा नुक्सान न पहुंचा सके। प्राइमर के बाद आप अपने हिसाब से मेकअप कर सकते है।
आपकी ये बुरी आदतें बन सकती हैं माउथ कैंसर का कारण? जान ले नहीं तो बाद में होगा पछतावा!
कभी भी मेकअप का सामन सस्ते के चक्कर में चीप क्वालिटी का प्रोडक्ट्स न ख़रीदे। मेकअप का सामान हमेशा अच्छे ब्रांड और अच्छी क्वालिटी का ही लेना चाहिए। मेकअप का सामान अपने स्किन टाइप को ध्यान में रख कर ही लेना चाहिए। चीप क्वालिटी के प्रोडक्ट्स यूज़ करने से आपकी त्वचा पर रैशेज, खुजली, और एलर्जी जैसी समस्याएँ आ सकती है।
हल्का और नैचुरल मेकअप ही करें। भारी मेकअप पसीने के कारण बह सकता है और स्किन पर मुहांसे और दाने आ सकते हैं। हल्का मेकअप चेहरे को फ़्रेशन्स और नेचुरल लुक देता है।
क्या खाकर Vinesh Phogat ने बनाया फौलादी शरीर? डाइट में लेती है ये चीजें
पुराने और एक्स्पायर्ड मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कभी न करें। ऐसे प्रोडक्ट्स का त्वचा से संपर्क पर संक्रमण और अन्य समस्याएं हो सकती हैं। हमेशा किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट हमेशा चेक किया करें ताकि आपकी स्किन सेफ रहे।
मेकअप बिना साफ़ किए सोना त्वचा के लिए बहुत नुक्सान दायक साबित हो सकता है। हमेशा रात को सोने से पहले मेकअप हटाकर चेहरे को अच्छी तरह साफ करें और फिर मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल जरूर से करें। इससे आपके स्किन को ताज़ी हवा लेने का मौका मिलता है। ताज़ी हवा से स्किन हेल्दी रहती है।
Hariyali Teej 2024: प्रेग्नेंट महिलाएं कैसे करें हरियाली तीज का व्रत? इन बातों को न करें नजरअंदाज
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…