Categories: हेल्थ

Harsingar Cures Bone Pain and Dengue हड्डियों के दर्द और डेंगू को ठीक रखता है हरसिंगार

इंडिया न्यूज, अंबाला:
Harsingar Cures Bone Pain and Dengue : हरसिंगार के फूल को पारिजात, रात की रानी, नाइट जास्मिन कई नामों से जाना जाता है। इसके फूल सिर्फ दिखने में ही खूबसूरत नहीं होते, बल्कि सेहत को भी कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं।

हरसिंगार के फूल के अलावा इसकी पत्तियां, बीज, छाल आदि का प्रयोग भी आयुर्वेद में किया जाता रहा है। इसके पौधे में एंटीआक्सीडेंट, एंटी इंफ्लामेट्री और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। अगर हरसिंगार के पत्तों का काढा बनाकर पिएं तो यह डेंगू के दौरान शरीर में होने वाले असहनीय दर्द में आराम पहुंचा सकता है। आइए, जानते हैं कि हरसिंगार के पौधे का हम किन किन चीजों में प्रयोग कर सकते हैं।

ये हैं हरसिंगार के फायदे (Harsingar Cures Bone Pain and Dengue)

आर्थराइटिस (Harsingar Cures Bone Pain and Dengue)

हरसिंगार के पत्तों, फूलों और इसकी छाल को एक जग पानी में डालकर उबालें और जब एक चौथाई रह जाए तो इसे गर्म-गर्म पिएं। इससे किसी भी तरह के दर्द और सूजन में राहत मिलेगी।

सर्दी, जुकाम और साइनस (Harsingar Cures Bone Pain and Dengue)

हरसिंगार के पत्ते को पीस लें और इसके पत्तों से रस निकाल लें। अब शहद के साथ मिलाकर इसे पिएं। सर्दी, खांसी, जुकाम में राहत मिलेगी। आप इसके पत्तों और फूल को उबालकर काढा बना सकते हैं। इसके साथ थोड़ी सी तुलसी की पत्तियां भी मिला लें। इस२ पीने से कफ की समस्या में राहत मिलती है।

बुखार(Harsingar Cures Bone Pain and Dengue)

अगर आप तेज बुखार से पीड़ित हैं तो हरसिंगार के पौधे की छाल और इसके पत्तों और तुलसी के पत्तों के साथ में उबालें और इसे दिन में दो बार पिएं। बुखार में राहत मिलेगी।

एंजायटी (Harsingar Cures Bone Pain and Dengue)

अगर आप एंजायटी से परेशान रहते हैं तो हरसिंगार के तेल का इस्तेमाल करें। इसकी खुशबू आपको स्ट्रेस और एंजायटी को बचाती है। ये दिमाग में सेरोटोनिन लेवल को बढ़ाता है और मूड को बेहतर रखने में मदद मिलता है।

साइटिका दर्द (Harsingar Cures Bone Pain and Dengue)

साइटिका की समस्?या है तो आप तीन से चार हरसिंगार के पौधे के पत्ते लें और इसे पानी में उबाल लें। अब इस पानी को छान लें और खाली पेट दिन में दो बार इसका सेवन करें। दर्द में राहत मिलेगी।

डेंगू के दर्द में (Harsingar Cures Bone Pain and Dengue)

डेंगू के कारण अगर शरीर में दर्द हो रहा है तो आप हरसिंगार के पत्?ते को पानी में कुछ देर तक उबालें और आधा हो जाने पर पिएं। बॉडी पेन से आराम मिलेगा। मलेरिया में भी यह काढा काफी फायदेमंद होता है।

Read Also : Action will be Taken if the Bank Refuses to Change the Note कटे-फटे नोट बदलने से बैंक करे इनकार तो होगी कार्रवाई

Connect With Us : Twitter Facebook

Neelima Sargodha

Recent Posts

T-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने रनों के मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे, रोहित शर्मा के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…

2 hours ago

अरविंद केजरीवाल ये क्या बोल गए उपेंद्र कुशवाहा, कहा- ‘कुछ भी बोलते रहते हैं, बयानों का नहीं है वैल्यू’

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…

4 hours ago

Himachal Politics: हर्ष महाजन पर मंत्री राजेश धर्माणी का पलटवार, बोले-‘ऑपरेशन लोटस छोड़ हिमाचल हित का …’

India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…

4 hours ago