इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
केरल के कोझिकोड क्षेत्र में निपाह वायरस से 12 साल के लड़के की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और वायरस की उत्पत्ति स्थल की जांच में जुटा है। इसी के मद्देनजर एक बकरी के सैम्पल भी लिए गए है जो उक्त बच्चे के संपर्क में थी। पशुपालन विभाग के उप निदेशक केके बेबी ने कहा कि हमने एक बकरी के नमूने एकत्र किए हैं। इसके अलावा रामबूटन के एक पेड़ की भी जांच की गई, क्योंकि उसमें ऐसे फल लगे थे जिन्हें हो सकता है कि चमगादड़ ने काटा हो?
बता दें कि देश में जहां एक ओर कोरोना के मामले बढ़ने से तीसरी लहर की संभावना तेज हो गई है तो वहीं केरल में निपाह वायरस से पीड़ित एक 12 साल के किशोर ने भी तोड़ दिया था। इतना ही नहीं, 2 स्वास्थ्यकर्मी भी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। केंद्र की एक स्वास्थ्य टीम ने रविवार को केरल के कोझीकोड जिले का दौरा किया और इलाके से रामबूटन फलों के नमूने एकत्र किए। सरकार के एक बयान के अनुसार, ये सैंपल वायरस के पैदा होने को लेकर जानकारी जुटाने में मदद कर सकते हैं।