होम / Health Rare Surgery कृत्रिम हृदय लगने के 2 वर्ष बाद धड़का दिल, Iraq के मरीज को मिली नई जिंदगी

Health Rare Surgery कृत्रिम हृदय लगने के 2 वर्ष बाद धड़का दिल, Iraq के मरीज को मिली नई जिंदगी

Vir Singh • LAST UPDATED : October 5, 2021, 3:35 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Health Rare Surgery मरीज के लिए डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं और यहां भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है जब डॉक्टरों की बदौलत Iraq के मरीज को नई जिंदगी मिल गई। दरअसल, इराक निवासी एक 56 वर्षीय व्यक्ति को दो साल पहले left Ventricular Assist Device (LVD) यानी कृत्रिम हृदय लगाया गया था और उसक दिल अब धड़कने लगा है। इसके बाद डॉक्टरों ने एलवीएडी को निकाल दिया और उस व्यक्ति का हृदय अब ठीक तरह से काम कर रहा है। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद यह surgery की गई। अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति का हृदय पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद सर्जरी कर एलवीएडी को निकाला गया। उन्होंने मरीज में एलवीएडी 2018 में लगाया गया था।

Health Rare Surgery भारत में पहली बार ऐसी दुर्लभ सर्जरी की गई

अस्पताल ने कहा कि जांच में पता चला कि मरीज का हृदय पूरी तरह ठीक हो चुका है। कॉल के नेतृत्व में दल ने बेहद जटिल और दुर्लभ सर्जरी कर एलवीएडी को निकाल दिया। अस्पताल के जोनल निदेशक मोहित सिंह ने कहा कि यह प्रक्रिया भारत में पहली बार फोर्टिस अस्पताल नोएडा में की गई।

Health Rare Surgery अब तक दुनिया में ऐसे बेहद कम मामले सामने आए (Hospital)

नोएडा स्थित फोर्टिस हार्ट एंड वस्कुलर इंस्टिट्यूट के डॉक्टरों ने इस दुर्लभ सर्जरी को अंजाम दिया है। अस्पताल ने एक बयान में कहा कि मरीज के हृदय में गंभीर समस्या हो गई थी। डॉक्टरों ने दावा किया कि अब तक दुनिया में ऐसे बेहद कम मामले सामने आए हैं। एलवीएडी एक मैकेनिकल पंप होता है जिसे व्यक्ति के सीने के भीतर लगा दिया जाता है जो एक कमजोर हृदय को रक्त पम्प करने में सहायता करता है।

Health Rare Surgery अस्पताल में पहली बार आने पर मरीज की सांस में दिक्कत दी (Doctor Ajay Kaul)

अस्पताल के अध्यक्ष Doctor Ajay Kaul और उनके दल ने सितंबर में मरीज की सर्जरी की थी। उन्होंने मंगलवार को मीडिया के साथ बातचीत की। बयान में कहा गया कि मरीज जब पहली बार अस्पताल आया था तो उसकी सांस उखड़ रही थी और उसे काम करने में दिक्कत आ रही थी।
मरीज पर सर्जरी की कोई प्रक्रिया संभव नहीं होने के कारण उसे हृदय प्रतिरोपण की सूची में रखा गया था।

Health Rare Surgery हालत बिगड़ी और एलवीएडी लगाने की नौबत आ गई

अस्पताल के बयान के अनुसार, मरीज की हालत बिगड़ने लगी और LVD लगाने की नौबत आ गई। बाद में मरीज की हालत में सुधार हुआ और मरीज अपने देश चला गया और उसे हर छह महीने पर जांच के लिए आने को कहा गया। LVD LVD लगाने के डेढ़ साल बाद उसे संक्रमण हो गया।

Read More : Health Tips In Hindi ज्यादा पानी पीना है सेहत के लिए हानिकारक, जानिए कैसे

Read More : Fennel Health Tips : सौंफ में छिपा है सेहत का खजाना

Connact Us: Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

Hair Mask: रुखे, बेजान और झड़ते हुए बालों से परेशान हैं, तो दही-मेथी के हेयर मास्क का करें इंस्तेमाल, जाने फायदे
Kunwar Sarvesh Singh: मुरादाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह की 77 साल की उम्र में निधन-Indianews
DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा इतिहास, बनाए IPL का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर-Indianews
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कम वोटिंग क्यों? जानें जनता की राय
T20 World Cup 2024: अजीत अगरकर जल्द ही करेंगे टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका-Indianews
Ira Khan ने शादी के 4 महीने बाद किया क्रिप्टिक पोस्ट, अकेलेपन के डर को किया जाहिर, फैंस हुए चिंतित -Indianews
Viral News: UPSC में सफल होने के बाद बेटा पहुंचा पिता के ऑफिस, दिया ऐसा सरप्राइज कि वीडियो हो गई वायरल- Indianews