होम / Health Tips: व्यस्त जीवन में शारीरिक पोषण के लिए आपनाएं ये स्वास्थ्य सुझाव

Health Tips: व्यस्त जीवन में शारीरिक पोषण के लिए आपनाएं ये स्वास्थ्य सुझाव

Mudit Goswami • LAST UPDATED : June 18, 2023, 2:44 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Health Tips: आजकल जीवन में व्यस्तता को देखते हुए हम अक्सर अपने शरीर की जरुरत को नजरअंदाज कर देते है। हम अक्सर बाहार का खाना खाते है, जिसमें ज्यादातर प्रोटीन, विटामीन और अन्य शरीर के लिए महत्वपूर्ण पोस्टिक तत्वों की कमी रहती है। हम बाहर का कुछ खाकर अपना पेट तो भर लेते है, लेकिन इस बात पर ध्यान नहीं देते कि हमारे शरीर को उसकी जरुरत के हिसाब से जरूरी तत्व मिले है या नहीं। ऐसे में हम आज अपको बताएगे कि आप ऐसी क्या चीजें खा सकते है, जिससे आपके शरीर की सभी जरूरतें आसानी से पूरी हो जाएगी।

रोज गुड़ और चने का प्रयोग करें

अक्सर हमें गुड़ और चना खाने की सलाह दी जाती है। कुछ लोग सुबह-सुबह गुड़ और चना खाते हैं। इसे खाने से शरीर की हर तरह की कमजोरी दूर हो जाती है। यह इतना फायदेमंद होता है कि इससे इंसान मजबूत हो जाता है। गुड़ में भरपूर मात्रा में फास्फोरस,आयरन, विटामिन ए, मैग्नेशियम, सुक्रोज, ग्लूकोज और जिंक जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके साथ चना कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, कैल्शियम, विटामिन सी, डी, और प्रोटीन से भरपूर होता है. इसी गुण की वजह से चना-गुड़ साथ खाने की सलाह दी जाती है। इससे शरीर में एनर्जी आती है और ये अपके शरीर की सभी जरूरतों की पुर्ती करेगा।

खाने के साथ सलाद खाए

सलाद खाना हमारी डाइट का एक ज़रूरी हिस्सा होता है। सलाद खाने से शरीर को काफी फायदे मिलते हैं। एनआईएच के मुताबिक अगर समय से सलाद का सेवन किया जाए, तो इससे भूख भी मिट सकती है और वजन भी कम करने में मदद मिल सकती है। सलाद में जितना हो सके उतनी ज़्यादा कच्ची और रंग-बिरंगी सब्जियों को शामिल करना चाहिए. इसमें खीरे, टमाटर, ऑलिव, चेरी जैसे फल और सब्जियों को शामिल कर सकते हैं। खाने के साथ सलाद का सेवन हमारे शरीर की कई कमियों को पुरा करता है।

पानी का सेवन करते रहें

जीवन से व्यस्तता के चलते हम अक्सर शरीर में पानी की जरूरतों को भूल ही जाते है। ऑफिस में काम करते-करते हमें इस बात का ध्यान ही नहीं रहता कि हमारे शरीर को पानी की भी जरूरत रहती है। हमें हर दिन 7-8 लीटर पानी पीने के लिए कहा जाता है। हमेशा काम करते वक्त अपको बीच-बीच में अपनी पानी की जरूरत का भी ध्यान रखना होगा। इसके साथ ही पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए आप नारियल पानी, जूस, खीरे आदि पानी युक्त चीज़ों का सेवन कर सकते है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Russia-Ukraine: यूक्रेन की फर्स्ट लेडी और विदेश मंत्री ने सर्बिया का किया दौरा, रूस से तल्खियां कम होने की संभावना- Indianews
India Maldives Relations: भारत ने मालदीव को दी आर्थिक मदद, विदेश मंत्री के दौरे के बाद लिया फैसला -India News
Shehbaz Sharif: PAK पीएम शहबाज शरीफ ने पीएमएल-एन अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, भाई नवाज के लिए बनाया रास्ता -India News
Pakistan: पाकिस्तानी करेंसी पर अब जुल्फिकार अली भुट्टो की होगी फोटो? पीपीपी ने की राष्ट्रीय नायक घोषित करने की मांग- Indianews
Deepfake videos: रूसी महिलाएं क्यों करना चाहती हैं चीनी पुरुषों से शादी? वजह जान हो जाएंगे हैरान- Indianews
Summer Season में तपती धूप से प्रोटेक्ट करते हैं इन रंगों के कपड़े, अपने वॉडरोब में जरूर करें शामिल -Indianews
Sushil Modi Dies: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से थे पीड़ित -India News
ADVERTISEMENT