Health Tips in Hindi : लंबी उम्र तक जीने के लिए अच्छा खानपान और सेहतमंद शरीर होना जरूरी है। शोधकर्ताओं के मुताबिक बहुत सोच समझ कर खाने-पीने वालों में मृत्यु दर में 17% की कमी और हृदय रोग से मौत का 28% तक कम पाया गया। शोधकर्ताओं ने लंबी उम्र और एक खास फूड के बीच मजबूत संबंध पाया है। बीन्स को लंबी उम्र का राज माना गया है। हरी फलियों के अलावा राजमा और लोबिया भी बीन्स की श्रेणी में आते हैं। आइए जानते हैं कि बीन्स खाने से शरीर को क्या-क्या फायदे होते हैं।
शोधकर्ताओं ने दुनिया के ब्लू जोन्स के हिस्से पर स्टडी की। ब्लू जोन्स वो क्षेत्र है जहां लोग कम से कम 100 साल तक जिंदा रहते हैं। इन लोगों की डाइट और लाइफस्टाइल में कई तरह की समानताएं पाई गई हैं। इनमें से एक कॉमन चीज बीन्स है। ‘द अमेरिकन जर्नल ऑफ लाइफस्टाइल मेडिसिन’ के अनुसार, डाइट के अलावा इस क्षेत्र के लोगों मे ज्यादा चलने-फिरने की आदत, लक्ष्य बनाकर काम करना और मामूली मात्रा में शराब पीने जैसी आदतें शामिल हैं। ये लोग हरी फलियां और सब्जियां खाने पर भी ज्यादा जोर देते हैं।
ब्लू जोन डाइट के शोधकर्ताओं ने पाया कि लंबी उम्र तक जीने वाले ये लोग हर दिन लगभग एक कप बीन्स जरूर खाते हैं। बीन्स प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं और इसमें कोई फैट नहीं होता है। ‘जेरोन्टोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ अमेरिका’ के अनुसार, फाइबर की पर्याप्त मात्रा लंबी और सेहतमंद जिंदगी से जुड़ी है।
ये डिप्रेशन, हाइपरटेंशन, डायबिटीज और डिमेंशिया के खतरे को कम करता है। बीन्स में पॉलीफेनोल नाम मजबूत एंटीऑक्सिडेंट भी होता है जो सेहतमंद तरीके से उम्र को बढ़ने में मदद करता है। ये एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी डायबिटिक होने के साथ मोटापे और दिल से जुड़ीं बीमारियों का खतरा भी कम करता है।
बीन्स के कई प्रकार के होते हैं। हरी फलियों के अलावा ये काले सेम और लाल राजमा के रूप में भी मिलते हैं। अधिक प्रोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट के लिए बीन्स को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। इससे आप निश्चित रूप से लंबा जिएंगे. इसे आप सब्जी, सलाद या फिर स्मूदी की तरह भी ले सकते हैं।
India News, (इंडिया न्यूज),Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी…
India News (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में दबंगई का एक…
शरीफ ने कश्मीरी लोगों को आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए अपना पूर्ण नैतिक, राजनीतिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Airport News: देशभर में फ्लाइट यात्रियों के लिए एक नई पहल शुरू…
Jubaan Par Maa Saraswati Ka Vaas: किस समय पर जीभ पर होता है मां सरस्वती…
India News, (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी अतीक अहमद की हत्या…