Healthy Hair: आज कल बालों की समस्या बहुत बढ़ गई है, इसके पीछे का कारण है असंतुलित खान-पान असंतुलित लाइफ़स्टाइल हर कोई झड़ते और कमजोर बाल से परेशान है ऐसे में आप बालों को हेल्थी बनाने के लिए इस टिप को अपना सकते हैं। हम बात कर रहे हैं प्याज और आंवला के बारे में आंवला और प्याज को बालों में लगाने से बालों को चमकदार और मजबूत बनाने में सहायक है।
प्याज और आंवले को ऐसे करें इस्तेमाल
सामग्री
प्याज करीब 4 से 5 कटे हुए
आंवला करीब 4 से 5 पीस
बनाने की विधि-
- आंवला और प्याज के रस का पैक बनाने के लिए आप प्याज का छिलका उतारकर इसे टुकड़ों में काट लें इसके बाद प्याज को ब्लेंडर में डालें ऊपर से आप इसमें आंवला को भी काट कर डाल दें।
- आंवले से उसकी गुठली को अलग कर लें इन दोनों को ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें जरूरत हो तो इसमें थोड़ा गुलाब जल मिला सकते हैं।
- इसके बाद पेस्ट को एक बाउल में छान के अलग कर लें आपका पैक तैयार है इसे बालों के स्कैल्प पर लगाएं। जब बालों की पूरी जड़ों पर पैक लग जाए तो हलके हाथों से सिर की मसाज करें।
- इसे करीब 20 से 30 मिनट तक बालों पर ही लगा रहने दें जब ये हल्का सूख जाए तो नॉर्मल पानी से बाल को धो लें।
ये भी पढ़ें-