होम / Heat Rashes: भीषण गर्मी में हीट रैशेज से बचने के लिए करें ये घरेलू उपाय-Indianews

Heat Rashes: भीषण गर्मी में हीट रैशेज से बचने के लिए करें ये घरेलू उपाय-Indianews

Rajesh kumar • LAST UPDATED : May 29, 2024, 9:47 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Heat Rashes:  इस समय पूरे दिल्ली-एनसीआर उत्तर भारत में भीषण गर्मी जारी है। इस भीषण गर्मी से हर कोई बेहाल है। गर्मी की वजह से कुछ लोगों को डिहाइड्रेशन और स्ट्रोक जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि इस मौसम में लोगों में हीट रैशेज की समस्या भी देखने को मिल रही है। पसीना आने पर यह काफी दर्दनाक होता है।

गर्मियों में हीट रैशेज की वजह से लोगों का उठना-बैठना मुश्किल हो जाता है। यह समस्या उन लोगों के लिए ज्यादा परेशानी वाली हो सकती है जिनकी त्वचा संवेदनशील होती है। हीट रैशेज की वजह से छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं, जो खुजली और जलन का कारण बनते हैं। आइए जानते हैं इन हीट रैशेज से कैसे बचें।

इन वजहों से होता हीट रैशेज

दरअसल, गर्मियों में हीट रैशेज की समस्या बढ़ने लगती है। इसकी वजह से रोम छिद्र बंद होने लगते हैं। ऐसे में घमौरियों जैसे रैशेज निकलने लगते हैं। ज्यादा गर्मी में सिंथेटिक कपड़े पहनने से बचें। इसकी वजह से भी हीट रैशेज बढ़ जाते हैं। तेज धूप में बाहर जाने से भी शरीर पर हीट रैशेज हो सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से भी हीट रैशेज हो सकते हैं।

 कैसे बचें

अगर आप हीट रैशेज से बचना चाहते हैं तो तेज धूप में बाहर जाने से बचें। अगर आप किसी कारण से बाहर जा रहे हैं तो अपने साथ छाता या टोपी जरूर रखें। गर्मियों में रोजाना नहाएं। इससे हीट रैशेज की समस्या कम हो सकती है। आप चाहें तो दिन में दो बार भी नहा सकते हैं। पसीने की वजह से त्वचा के रोमछिद्र भी बंद हो जाते हैं, जिससे हीट रैशेज होने लगते हैं। ऐसे में अपने कपड़े रोजाना बदलें।

आपको बता दें कि गर्मियों में सिंथेटिक कपड़े पहनने से बचें। हीट रैशेज से बचने के लिए हल्के रंग के कॉटन के कपड़े पहनें। इसके अलावा आप नहाने के पानी में नीम का तेल या इसकी पत्तियां भी मिला सकते हैं। एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नीम हीट रैशेज की समस्या को दूर करता है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

क्या कभी सोचा हैं जब याद्दाश चली जाती हैं तो कैसे इंसान को अपनी भाषा रह जाती हैं याद? जाने कैसे-IndiaNews
SuryaKumar Yadav: फाइनल में सूर्यकुमार ने दोहराया 40 साल पहले का कारनामा, कपिल देव के इस कैच ने भी बदल दिया था मैच का रुख-IndiaNews
Ravindra Jadeja Retirement: रवींद्र जडेजा के संन्यास पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी अपनी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा-IndiaNews
Delhi: दिल्ली सरकार का बड़ा एलान, बारिश में डूबे लोगों के परिजनों को मिलेगा 10 लाख रुपये-Indianews
अपनी एक मनोकामना पूरी करने के लिए इस मंदिर की 777 सीढियां चढ़ते हैं भक्त, केंद्रीय मंत्री ने भी चढ़ाया था त्रिशूल-IndiaNews
ब्रिटेन में हिंदू वोटरों का बोलबाला, स्टार्मर भी पहुंचे स्वामी नारायण मंदिर
Indian Team: टी20 विश्व कप जीतकर भारत ने खत्म किया 11 साल का सूखा, जानें ICC टूर्नामेंट फाइनल में भारत का रिकॉर्ड-IndiaNews
ADVERTISEMENT