India News (इंडिया न्यूज़), Heat Wave Death: इन दिनों लगातार रूप से पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण लोगों में बेचैनी बढ़ी गई है वहीं दूसरी ओर तेज गर्मी के कारण लू भी तेजी से फैल रहा है। देश के कई हिस्सों में लू और भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में लू की वजह से लोगों की मौत हो रही है। पिछले दो दिनों से मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। अस्पतालों में लू से पीड़ित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। कई अस्पतालों में लू से पीड़ित मरीज वेंटिलेटर पर हैं और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन लू की वजह से इतनी मौतें क्यों हो रही हैं और इससे बचाव के क्या उपाय हैं।
- लू लगने के क्या है लक्षण
- इस तरह करेंं सुरक्षा
- इस कारण से हो रही है मौत
मौत के कारण
वहीं इस मामले में डॉ. की माने तो जब बहुत ज़्यादा गर्मी होती है तो इसका सबसे ज़्यादा असर दिमाग पर पड़ता है। इससे बेहोशी, चक्कर आना जैसी समस्याएँ होती हैं। कई मामलों में दिमाग पर गर्मी का असर जानलेवा भी हो सकता है। डॉक्टर कहते हैं कि हमारा दिमाग तापमान को नियंत्रित करता है। हमारे शरीर में थर्मो रिसेप्टर्स होते हैं जो शरीर को बाहर के तापमान के हिसाब से तैयार करते हैं। लेकिन जब तापमान बहुत ज़्यादा बढ़ जाता है तो थर्मो रिसेप्टर्स अपना काम ठीक से नहीं कर पाते और इसका असर दिमाग पर पड़ता है।
चूंकि पिछले कुछ दिनों से बाहर बहुत ज़्यादा गर्मी पड़ रही है, इसलिए स्ट्रोक भी होता है. जिससे मौत हो जाती है. डिहाइड्रेशन है मौत की वजह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. हिमांशु वर्मा बताते हैं कि गर्मियों में मौत की बड़ी वजह डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी है. बढ़ते तापमान में इंसान के शरीर को ज़्यादा पानी की ज़रूरत होती है, लेकिन लोग उस हिसाब से पानी नहीं पीते. जब भी तापमान 45 से 50 डिग्री के बीच होता है तो 5 से 6 लीटर लिक्विड पीने की ज़रूरत होती है. लेकिन इतना पानी न पीने से डिहाइड्रेशन होता है। जो लोग धूप में बाहर काम करते हैं, उनका शरीर बहुत जल्दी डिहाइड्रेट हो जाता है। ऐसा अचानक होता है और इसका असर कई अंगों पर पड़ता है, जिससे मौत हो जाती है।
Deepika Padukone ने पहली बार दिखाया अपना बेबी बंप, Alia Bhatt किया रिएक्ट – IndiaNews
बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले
वहीं लू के कारण हीट स्ट्रोक के कारण भी हार्ट अटैक होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अत्यधिक गर्मी के कारण शरीर का कूलिंग सिस्टम फेल हो जाता है। इस दौरान हृदय में रक्त संचार बढ़ जाता है। जिससे हृदय पर दबाव पड़ता है। दिल की धड़कन तेज हो जाती है और हार्ट अटैक आ जाता है। ऐसा अक्सर शरीर में पानी की कमी के कारण होता है। हीट स्ट्रोक के बाद कई मौतों का कारण हार्ट अटैक भी होता है। Heat Wave Death
बेटे AbRam के साथ स्पॉट हुए Shahrukh Khan, मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच कर दी ऐसी हैरान – IndiaNews
ये हैं हीट स्ट्रोक के लक्षण
- 104 डिग्री से अधिक बुखार
- सिरदर्द
- चक्कर आना
- बेहोशी
इससे कैसे बचें
- अगर बाहर जाना जरूरी हो तो सिर ढक कर रखें
- दिन में कम से कम 5 से 6 लीटर पानी पिएं
- नींबू पानी भी पिएं
- सूरज के सीधे संपर्क में आने से बचें।
Hajj Pilgrim: मक्का में गर्मी का प्रचंड रूप, भारत से गए 90 हज यात्रियों की हुई मौत-Indianews