Home Remedies For Cervical
Health Experts के अनुसार, गर्दन के हिस्से वाली रीढ़ की हड्डी के जोड़ों और डिस्क में समस्या होने से Cervical पैन की समस्या होती है। Cervical पेन के कारण गर्दन के निचले हिस्से और सिर में दर्द होता है और गर्दन में सूजन भी हो सकती है।
आजकल desk job के बढ़ते चलन के कारण हमें दिनभर कुर्सी पर बैठ कर काम करना पड़ता है। इसकी वजह से लोगों में गर्दन और पीठ में दर्द की समस्या बढ़ती जा रही है। अक्सर हम गर्दन के दर्द को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन यह समय के साथ गंभीर हो सकता है। लंबे समय तक होने वाला गर्दन का दर्द Cervical Pain भी हो सकता है। बैठने का गलत तरीके या ज्यादा देर तक झुककर काम करना इस समस्या का मुख्य कारण है। Health Experts के अनुसार, गर्दन के हिस्से वाली रीढ़ की हड्डी के जोड़ों और डिस्क में समस्या होने से Cervical Pain की समस्या होती है। Cervical Pain के कारण गर्दन के निचले हिस्से और सिर में दर्द होता है और गर्दन में सूजन भी हो सकती है। Cervical की समस्या में आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। इसके अलावा आप कुछ घरेलू उपाय करके भी इस समस्या से निजात पा सकते हैं-
अगर आप सर्वाइकल पेन से परेशान हैं तो प्रभावित हिस्से की बर्फ से सिंकाई करें। इसके लिए एक तौलिए में कुछ बर्फ के टुकड़े डालकर इससे अपनी गर्दन की सिंकाई करें। ऐसा करने से आपको दर्द और सूजन से जल्द आराम मिलेगा।
सर्वाइकल के दर्द में तिल के तेल से मालिश करने से फायदा होता है। तिल में भरपूर मात्रा में कॉपर, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, विटामिन डी, जिंक जैसे तत्व होते हैं जो सर्वाइकल के दर्द और सूजन से निजात दिला सकते हैं। इसके लिए तिल के तेल को हल्का गुनगुना करके रोजाना इससे अपनी गर्दन की मालिश करें।
Cervical Pain से छुटकारा पाने के लिए हल्दी बहुत फायदेमंद है। हल्दी में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं जो सूजन और दर्द से राहत दिलाते हैं। सर्वाइकल के दर्द से परेशान हैं तो एक गिलास दूध में हल्दी डालकर गर्म कर लें। जब दूध ठंडा हो जाए तो इसमें शहद मिलकर पिएं।
लहसुन भी Cervical Pain के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन, विटामिन सी आदि तत्व मौजूद होते हैं जो दर्द से आराम दिलाते हैं। इसके लिए रोजाना सुबह 2 कली लहसुन की पानी के साथ लें। इसके अलावा आप सरसों के तेल में 6-7 लहसुन की कली डालकर गर्म कर लें। इसके बाद इसे छान लें।
Cervical की समस्या में गुनगुने पानी से नहाना चाहिए क्योंकि इससे blood circulation बढ़ता है। इसके अलावा आप दर्द वाले हिस्से पर hot water bottle से सिंकाई भी कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको दर्द से जल्द राहत मिलेगी।
Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आज यानी क्रिसमस के दिन (25…
India News (इंडिया न्यूज) Atal Knowledge Centers: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री…
10 नंबर नाके पर सस्पेंस से भरी चेकिंग India News (इंडिया न्यूज), MP News: मंदसौर…
एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत एक्शन India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: बीकानेर पुलिस ने कुख्यात 'किंग्स…
Azerbaijan Airlines Plane Crash: कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट पर बुधवार (25 दिसंबर 2024) को हुए…
India News (इंडिया न्यूज)The Satanic Verses' Returns: सलमान रुश्दी की विवादित किताब 'द सैटेनिक वर्सेज'…