ऐसे लोगों की कमी नहीं हैं, जो टॉयलेट में ज्यादा देर तक समय बिताते हैं। अधिकांश लोग टॉयलेट में जाकर या तो अखबार पढ़ते हैं या मोबाइल देखते हैं या फिर कोई बिजनेस का काम करने लगते हैं। अगर आप भी इस श्रेणी में आते हैं, तो सतर्क हो जाएं क्योंकि यह आदत आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।
ब्रिटेन में एनएचएस सर्जन डॉ करन राजन आगाह करते हुए बताते हैं कि टॉयलेट में 10 मिनट से ज्यादा समय तक बिताने से पाइल्स या बवासीर की समस्या हो सकती है। डॉ राजन ने बताया कि टॉयलेट में 10 मिनट से ज्यादा देर तक समय बिताने से हेमोरॉयड्स हो सकता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में विस्तार से बताया है।
डॉ करन राजन इंपीरियल कॉलेज लंदन में क्लीनिकल प्रोफेसर हैं। डॉ राजन रेग्यूलर मेडिकल एडवाइस को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। उन्होंने ताजा वीडियों में पाइल्स से बचने के लिए टॉयलेट सीट पर बैठने का सही तरीका बताया है। इस वीडियो को उन्होंने यूट्यूब पर शेयर किया है। वीडियो में डॉ राजन ने टॉयलेट से संबंधित तीन महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।
वीडियो में डॉ राजन ने अपने फॉलोअर्स से कहा है कि टॉयलेट सीट पर ज्यादा देर तक न बैठें। कोशिश करें कि टॉयलेट में 10 मिनट से ज्यादा देर तक न बैठना पड़े। उन्होंने कहा कि गुरुत्वाकर्षण आपका दोस्त नहीं हो सकता है। यह हमेशा चीजों को अपनी ओर खींचता है। इसलिए जब आप टॉयलेट शीट पर बैठते हैं, तो खून का बहाव गुरुत्वाकर्षण की दिशा में नीचे की ओर होता है जिससे नसों पर दबाव पड़ता है और हैमरेज यानी पाइल्स या बवासीर होने का जोखिम रहता है।
आप अगर ज्यादा देर तक टॉयलेट सीट पर बैठे रहेंगे, तो खून का बहाव नीचे की ओर ज्यादा होने लगेगा। इससे मलाशय की नसों पर अनावश्यक दबाव बढ़ेगा, जिससे हैमरेज यानी पाइल्स या बवासीर का जोखिम पैदा होगा। इसलिए कोशिश करें कि टॉयलेट में 10 मिनट से ज्यादा समय न बिताएं।
उनकी दूसरी सलाह यह है कि जब भी टॉयलेट जाएं, तनाव न लें। जब आप तनाव में रहकर टॉयलेट सीट पर बैठते हैं, तब पीछे की ओर दबाव ज्यादा पड़ता है जिससे ब्लड वेसल्स में सूजन आ सकती है। इससे पाइल्स या बवासीर का जोखिम बना रहता है। डॉ करन ने तीसरा और महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि पाइल्स से बचने के लिए रोजाना 2 से 30 ग्राम तक फाइबर का सेवन करें।
Read More : Who is Malala Yousafzai’s Husband कौन हैं मलाला यूसुफजई के पति, क्या करते हैं वो, जाने सबकुछ
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…