(इंडिया न्यूज़, How safe is it to give steam to children when they have cold in winter): सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस गुलाबी ठण्ड में सर्दी होने का खतरा बना रहता है। सर्दियों में शिशुओं को सर्दी लग जाती है कितना भी शिशु का ख्याल रख लों फिर भी शिशु को सर्दी लग जाती है।
ऐसे में हम सभी अपने बच्चों को सर्दियों में भाप जरूर देते है। कहा जाता है बंद नाक खोलने के लिए भाप लेना फायदेमंद होता है। हवा में मौजूद नमी से नाक में जमा म्यूकस ढीला हो जाता है और सांस लेने में आसानी होती है। शिशु को भाप देना कितना सुरक्षित है। आइए आप को इस लेख के जरिए बताते है।
क्या बच्चे के लिए भाप देना सुरक्षित है?
आपको बता दें, हाँ बच्चों को भाप दे सकते हैं। सांस के जरिए भाप लेने से शिशु में बंद नाक, सांस न ले पाने की तकलीफ, जुकाम आदि समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। इसलिए आप भाप देने के लिए वेपराइजर या ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वेपराइजर की मदद से पानी गरम होता है और गरम पानी की भाप, नाक और गले में जाती है जिससे सर्दी-जुकाम के लक्षणों से छुटकारा मिलता है।
इस तरह से शिशु को दें भाप
Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने महाकुंभ मेला में दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal BJP: हिमाचल BJP का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। BJP…
India Squad For Champions Trophy: भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली चैंपियंस ट्रॉफी टीम…
India News (इंडिया न्यूज), Milkipur Election 2025: इस बार मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव काफी दिलचस्प…