How to Increase your Height रोज योग करने से सेहत को फायदा मिलता है। योग से शरीर की क्षमता और लचीलापन भी बढ़ता है। इसके लिए किसी भी बड़े योगाभ्यास को करने से पहले सूक्ष्म अभ्यासों को करना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कि शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए आप किन छोटे-छोटे अभ्यासों को कर सकते हैं। साथ ही जानिए ताड़ासन और कपालभाति करने का सही तरीका।
सबसे पहले थोड़ी देर श्वास-प्रश्वास का अभ्यास करें और ध्यान लगाएं व मन को शांत करें। इसके बाद कुछ सूक्ष्म अभ्यासों के जरिए शरीर को तैयार करें। इसके लिए सबसे पहले योगा मैट पर सुखासन में बैठ जाएं। अगर आप इस तरह नहीं बैठ पाते तो आप अपने पैर आगे की ओर फैला सकते हैं। ध्यान रहे कि इस दौरान आसन गद्देदार नहीं होना चाहिए। इसके बाद ताड़ासन करें। (How to Increase your Height)
इससे बॉडी एलाइनमेंट सुधरती है। इसके अलावा इसे करने से बच्चों का कद भी बढ़ता है और शरीर में रक्त का संचार बेहतर होता है। इसमें हाथों को मिलाते हुए ऊपर की ओर ले जाएं और शरीर के ऊपरी हिस्से पर खिंचाव बनाएं और 20 तक गिनें। अब इसी आसन में रहते हुए बिना घुटने मोड़े अपने शरीर को दायीं और बायीं ओर मोड़ें। इसके बाद अपने हाथों को पंखों की तरह फैलाएं और दायें हाथ को बायीं ओर ले जाएं और बायें हाथ को दायीं ओर। इस दौरान श्वास-प्रश्वास का विशेष ध्यान रखें। इसके बाद कपालभाति का अभ्यास करें। (How to Increase your Height)
सबसे पहले थोड़ी देर पद्मासन या सुखासन में बैठ कर श्वास-प्रश्वास का अभ्यास करें और ध्यान लगाएं व मन को शांत करें। कमर और गर्दन को सीधा रखें। इसके बाद कपालभाति क्रिया करें। कपालभाति से पहले गहरी लंबी सांस लें। इस दौरान पेट को अंदर की ओर करें और सांस छोड़ते समय पेट को बाहर की तरफ करें। धीमी गति से इसका अभ्यास करें। ऐसा श्वास-प्रश्वास के प्रति सजगता के लिए करना चाहिए। कपालभाति बहुत ऊर्जावान उच्च उदर श्वास व्यायाम है।
कपाल अर्थात मस्तिष्क और भाति यानी स्वच्छता अर्थात ‘कपालभाति’ वह प्राणायाम है जिससे मस्तिष्क स्वच्छ होता है और इस स्थिति में मस्तिष्क की कार्यप्रणाली सुचारू रूप से संचालित होती है। वैसे इस प्राणायाम के अन्य लाभ भी हैं। लीवर, किडनी और गैस की समस्या के लिए बहुत लाभकारी है। कपालभाति प्राणायाम करने के लिए रीढ़ को सीधा रखते हुए किसी भी ध्यानात्मक आसन, सुखासन या फिर कुर्सी पर बैठें।
इसके बाद तेजी से नाक के दोनों छिद्रों से सांस को यथासंभव बाहर फेंकें। साथ ही पेट को भी यथासंभव अंदर की ओर संकुचित करें। इसके तुरंत बाद नाक के दोनों छिद्रों से सांस को अंदर खींचते हैं और पेट को यथासंभव बाहर आने देते हैं। इस क्रिया को शक्ति व आवश्यकतानुसार करें। जिन्हें पेट दर्द है, हार्ट संबंधी दिक्कतें झेलने वाले लोग और कोरोना से संक्रमित हो चुके लोग व एसिडिटी से पीड़ित लोग भी इसे न करें। (How to Increase your Height)
ध्यान रहे कि योगाभ्यास अपनी क्षमता अनुसार ही करना है। इस दौरान श्वास-प्रश्वास और व्यायाम से जुड़े विशेष नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। इसी के साथ सही मात्रा में सही पोषण लेना भी आवश्यक है। आप सूक्ष्म व्यायाम के जरिए ही आसानी से अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं। साथ ही बड़े आसनों के लिए अपने शरीर को तैयार भी कर सकते हैं।
Also Read : Health Benefits Of Wheat Tides ये है ग्रीन ब्लड, करता है खून की कमी को दूर
Also Read : Making Tips Of Oil Free Pakodas इसे भी आजमाएं, ऐसे बनेंगे आयल फ्री पकौड़े
Sambhal History: संभल प्रशासन अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग के साथ एक पुरानी बावड़ी…
India News (इंडिया न्यूज),himachal news:पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। पहाड़ी राज्यों…
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav Cabinet: मध्य प्रदेश में गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की…
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Weather Update: अजमेर में आज और कल हल्की बारिश और…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi election 2025 : दिल्ली चुनाव से पहले महिलाओं को पैसे बांटने…
Nighttime Cough Relief Tips: क्यों रात में सबसे ज्यादा उठती है खांसी डॉक्टर ने बताया…