How To Make Lips Beautiful In Winter : सर्दियां आते ही हमारी त्वचा रूखी होने लगती है और हमारे होंठ फटने लगते हैं। जानकार यह बताते हैं कि सर्द हवाओं के वजह से हमारे होंठ फटने लगते हैं वहीं ड्राई स्किन और होंठ फटने के पीछे पानी ना पीने का कारण भी छिपा है।
दरअसल सर्दियां आते ही हम पानी और पेय पदार्थों का सेवन कम कर देते हैं जिसके वजह से हमारी त्वचा और होठों को नमी नहीं मिल पाती है। सर्दियों के मौसम में आप जितना अपने शरीर का ध्यान रखते हैं उतना ही ध्यान आपको अपने होठों का भी रखना चाहिए।
बाहर के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कीजिए जैसे शहद, नींबू, ग्लिसरीन, आदि। सर्दियों में होंठ सुख जाते है। और होंठों पर सबका ध्यान जाता है। होंठों खूबसूरत, नर्म, नाजुक, गुलाबी होठों को ठंड में विशेष देखभाल की जरूरत होती है। तो आइएं जानते है कि होंठों की देखभाल कैसे करें
जैतून का तेल और वैसलीन मिलाकर दिन में तीन या चार बार फटे होंठों पर लगाएं। तीन-चार दिन नियमित उपचार करने पर आपके होंठों की दरारें भरने लगेंगी या भर जाएंगी।
दरारें होने पर थोड़ा-सा शहद लेकर होंठों पर उंगली से धीरे-धीरे मलें। कुछ ही दिनों के प्रयास से आपके होंठ पहले की तरह चमकदार और मुलायम हो जाएंगे।
दो बड़े चम्मच कोकोआ बटर, आधा छोटा चम्मच मधु वैक्स लें। उबलते पानी पर एक बर्तन में वैक्स डालकर पिघला लें। इसमें कोकोआ बटर मिलाएं। अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें। इसे लिप ब्रश की मदद से होंठों पर लगाएं। इससे होंठों का सौंदर्य बना रहेगा।
हमारे चेहरे की तरह होठों पर से भी डेड स्किन को हटाना आवश्यक होता है। बाजार में कई महंगे लिप स्क्रब आते हैं लेकिन उनका इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करें। आप अपने घर में बैठे नैचूरल स्क्रब बना सकते हैं।
नेचुरल स्क्रब बनाने के लिए आप आलिव आयल में चीनी डालिए फिर टूथब्रश की मदद से अपने होठों पर इस स्क्रब को हल्का-हल्का रगड़िए। आपका डेट स्क्रीन प्राकृतिक तौर से निकलने लगेगा फिर उसे टिशू पेपर से पोछ लीजिए। अब अपने होठों को पानी से धो लीजिए और वैसलीन लगाई।
READ ALSO : Should the Flour be Sifted क्या आटे को छानना चाहिए
Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish…
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…