How to Prevent Back Pain While Working From Home महामारी के इस दौर में हम कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं। लॉकडाउन के बाद वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ गया जो अब तक जारी है। लेकिन लाखों लोगों को घर में ही कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग घर से काम करने तो लगे हैं लेकिन इससे कई तरह की शारीरिक और मानसिक परेशानियां बढ़ने लगी हैं।

लोग सोचने लगे कि घर में काम करने से राहत मिलेगी लेकिन इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। आज कई ऐसे लोग हैं जो वर्क फ्रॉम होम के कारण, कमर और गर्दन दर्द, सिर में दर्द जैसी कई परेशानियों से जूझ रहे हैं। पीएमसी लैब की एक स्टडी के मुताबिक वर्क फ्रॉम होम के कारण 41.2 प्रतिशत लोगों ने लोअर बैक पेन की शिकायत की है।

गतिहीन लाइफस्टाइल ने बढ़ाई परेशानी

स्टडी में यह भी पाया गया कि घर में अधिक देर तक काम करने के कारण 23.5 प्रतिशत लोगों को गर्दन में दर्द की शिकायत है। जर्नल ऑफ हेड एंड फेस पेन में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताने, काम के घंटे में वृद्धि, तनाव, सोने के पैटर्न में गड़बड़ी, महामारी के कारण लोगों से अलगाव आदि के कारण वर्क फ्रॉम होम में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बैठने का खराब पॉश्चर और गतिहीन लाइफस्टाइल ने इस समस्या को और अधिक बढ़ा दिया है। लोअर बैक पेन और नेक पेन के कारण मस्कूलोस्केलटल डिर्सोर्डर होने लगा है। (How to Prevent Back Pain While Working From Home)

लोअर बैक पेन के प्रमुख कारण

ट्रेवल सीमित होना, जिम का बंद होना, स्विमिंग पूल का बंद होना, जॉगिंग ट्रैक का बंद होना, प्लेग्राउंड का बंद होना आदि कई ऐसे कारण हैं, जिससे शारीरिक गतिविधियां बहुत कम हुई है। अब भी लोग अपने पुराने लाइफस्टाइल पर नहीं आए हैं। वर्क फ्रॉम होम के कारण लोगों के खान-पान के पैटर्न में बदलाव आया है जिसके कारण डाइजेशन सिस्टम में प्रोब्लम आने लगी है। काम के ज्यादा दबाव के कारण लोग देर रात को सोने लगे हैं। (How to Prevent Back Pain While Working From Home)

इसके कारण समय पर सोने के लिए आवश्यक एंजाइम रिलीज नहीं हो रहे हैं। यह कई तरह की परेशानियों को जन्म दे सकती है। वर्क फ्रॉम होम के कारण काम और घर के बीच लोग संतुलन नहीं बना पा रहे हैं। समय का सामंजस्य ठीक से नहीं हो पाता है. इसलिए लोग तनाव में रहने लगे हैं। इससे मानसिक परेशानी बढ़ने लगी है। (How to Prevent Back Pain While Working From Home)

Also Read : Benefits Of Drinking Coffee For Health कॉफी को अपने जीवन में शामिल करने के कारण

Also Read : How to make Ghee Healthy Body घी कैसे बनाएं शरीर को स्वस्थ

Also Read : How to Strong the Immune System टमाटर का जूस इम्यून सिस्टम को मजबूत कैसे करें

Also Read : How to make Immunity Booster Decoction इम्यूनिटी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube